All Tribal society : सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष विश्राम गावड़े के खिलाफ लामबंद हुए सर्व पिछड़ा वर्ग समाज, देखिये VIDEO

All Tribal society :

All Tribal society : सर्व पिछड़ा वर्ग समाज के ब्लाक अध्यक्ष से फोन पर किया अभद्रता, रामायण पर किया टिका- टिप्पणी

 

 

All Tribal society : अंतागढ़  !  शनिवार को पिछड़ा वर्ग समाज ब्लॉक इकाई अंतागढ़ का बैठक सामुदायिक भवन अंतागढ़ में संपन्न हुआ। जिसमें सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष विश्राम गावड़े के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया गया है, बता दें कि दिनांक 25/09/2023 को रात्री लगभग नौ बजे पिछड़ा वर्ग समाज ब्लॉक अध्यक्ष माधेश्वर जैन गणेश पंडाल में रामायण पढ़ने गया हुआ था !

All Tribal society : उसी बीच सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष विश्राम गावड़े के द्वारा फोन किया गया, जिसमे विश्राम गावड़े के द्वारा कहां हो पूछने पर मधेश्वर जैन में रामायण पढ़ने जाने की बात कही, जिस पर विश्राम गावड़े ने रामायण पर तंज कसते कहां गया की “आप और आपके लोगो के द्वारा ऐसे ही रामायण पढ़ने जाने के चलते आप लोगो का आरक्षण नही मिल रहा है बल्कि और समाप्त हो रहा है। जैसे शब्द का स्तेमाल किया गया, साथ ही विश्राम गावड़े के द्वारा दबाव पूर्वक कहां गया की कल रेस्ट हाउस में बैठक रखा गया है जिसमे पिछड़ा वर्ग के समस्त पदाधिकारी को ले कर आना, अगर नही आए तो किसी को भी हमारे देवी-देवता में उठने-बैठने नहीं देगें और आप कौन से कढ़ा- मंडा में जाते हो जिसका पूरा जाँच परीक्षण कराऊंगा”

 

सर्व पिछड़ा वर्ग समाज ब्लाक अध्यक्ष के उपर किये गये दबाव पूर्वक अशोभनीय टिप्पणी एवं हिंदू धर्म के भगवान रामायण पर ऐसे बात करने को लेकर आज सर्व पिछड़ा वर्ग समाज के द्वारा बैठक रखा गया था,जिसमे आपसी विचार-विमर्श के लिए विश्राम गावडे समेत आदिवासी समाज प्रमुखों को भी बुलाया गया था, परन्तु समाज की ओर से उक्त बैठक में कोई उपस्थित नहीं हुए, बैठक के दौरान विश्राम गावड़े को पुनः फोन लगा कर बैठक में आने निवेदन किया गया परंतु इस वक्त भी विश्राम गावड़े के द्वारा बहार होने की बात कहते हुवे आप लोगो को जो करना है कर लो जैसे शब्दो से उत्तर दिया गया !

विश्राम गावड़े के ऐसे आपत्ति जनक टिप्पणी एवं हिंदू धर्म के भगवान रामायण पर गलत बाते करने को ले कर पिछड़ा वर्ग समाज को ठेस पहुंचा है जिससे पूरा समाज आहात है, जिसके चलते सभी समाज जनो के मध्य विश्राम गावड़े के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करते हुवे, विश्राम गावड़े को ऐसे आपत्ती जनक शब्दो का प्रयोग करने के खिलाफ समाज से माफी मांगने कहां गया है वही, माफी नही मांगे जाने पर सर्व पिछड़ा वर्ग समाज के द्वारा उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने या अन्य प्रकार से विरोध करने की बात कही गई है,

वही पिछड़ा वर्ग समाज प्रमुखों ने कहां है की, ये सिर्फ हम पिछड़ावर्ग समाज का अपमान नही है बल्कि पूरे हिंदू समाज का अपमान है क्यों की हम सभी हिन्दुओं की आस्था रामायण पर जुड़ा हुआ है और ऐसे हमारे आस्था धार्मिक भावनाओं पर ठेस पहुंचाने वाले के खिलाफ हम सब कड़ी निंदा करते हैं। वही पिछड़ा वर्ग समाज प्रमुखों ने बताया की हम हमेशा से ही सर्व आदिवासी समाज, एस.सी. समाज एवं पिछड़ा वर्ग समाज मिल कर हर कार्य करते आ रहे, और आगे भी क्षेत्र के विकास के लिए मिल कर लड़ाई लड़ना चाह रहे है परंतु ऐसे ही कुछ लोगो के द्वारा गलत टिप्पणी कर समाज की एकता को तोड़ने का प्रयास किया जाता है सर्व पिछड़ा वर्ग समाज कभी भी आदिवासी समाज का विरोध नही किया है ना करेंगे पर ऐसे कुछ लोगो के द्वारा ऐसे कृत्य करना भी पिछड़ावर्ग समाज सहन नही करेगा !

Indian team : नहीं सोचा था कि तीसरे विश्व कप में भी खेलूंगा: अश्विन

बता दें कि अब से कुछ ही दिनों पहले प्रशासन के द्वारा रखे एक बैठक में विश्राम गावड़े द्वारा एस सी समाज के लिए भी अमर्यादित टिप्पणी किया गया था, जिसका भी विरोध व निंदा सर्व अनुसूचित जाति समाज द्वारा किया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU