Aligarh : युवती की हत्या के आरोप में 7 साल से जेल में बंद युवक, वो अब मिली जिंदा

Aligarh : युवती की हत्या के आरोप में 7 साल से जेल में बंद युवक, वो अब मिली जिंदा

Aligarh : युवती की हत्या के आरोप में 7 साल से जेल में बंद युवक, वो अब मिली जिंदा

Aligarh : अलीगढ़ में जिस लड़की की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति 7 साल से जेल में सजा काट रहा है, उसे पुलिस ने जिंदा बरामद कर लिया. वह शादीशुदा है

Copper Water Benefits : फायदेमंद ही नहीं, नुकसान भी पहुंचा सकता है तांबे का पानी, पीने से पहले जान लें ये बात

Aligarh : और अपने पति और दो बच्चों के साथ एक आरामदायक जीवन जी रही है। लड़की को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, जेल में बंद व्यक्ति की मां ने अब कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई है.

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक ऐसा मामला सामने आया, जिससे पुलिस भी हैरान है। दरअसल, हत्या और अपहरण के मामले में जिस युवती को लेकर एक युवक पिछले 7 साल से जेल में बंद है, उसे पुलिस ने जिंदा बरामद कर लिया है.

पुलिस को पता चला कि युवती अपने पति और दो बच्चों के साथ हाथरस गेट इलाके में रहती है। उन्होंने तत्काल उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जेल में बंद युवक विष्णु की मां ने अब कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई है.

https://jandhara24.com/news/130424/exit-poll-results-2022/

दरअसल, गोंडा के धंथोली गांव की रहने वाली सुनीता ने वृंदावन के एक भागवताचार्य के साथ एसएसपी से मुलाकात की थी.

उन्होंने बताया कि उनके मासूम बेटे को गांव की एक लड़की का अपहरण कर हत्या करने के आरोप में जेल भेज दिया गया है. लेकिन असल में वह लड़की जिंदा है

और अपने पति और दो बच्चों के साथ आराम की जिंदगी जी रही है। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि सात फरवरी 2015 को 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की गुमशुदगी की रिपोर्ट गोंडा थाने में दर्ज करायी गयी थी. इस मामले में गांव की ही विधवा अनीता के इकलौते बेटे विष्णु पर शक जताया गया.

हालांकि कई माह तक छानबीन के बाद भी युवती का सुराग नहीं मिला। वहीं, आगरा में एक युवती की लाश मिली है। उसके शरीर पर मिले कपड़ों के आधार पर गोंडा निवासी पिता ने शव की शिनाख्त अपनी बेटी के रूप में की और विष्णु पर हत्या का आरोप लगाया

. पुलिस ने 25 सितंबर 2015 को विष्णु के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर किशोरी को बहला-फुसलाकर मार डालने व साक्ष्य मिटाने के आरोप में जेल भेज दिया था।

युवती के परिजनों पर आरोप
विष्णु कुछ दिनों के लिए जमानत पर बाहर आया था। लेकिन कोर्ट में मुकदमे की सुनवाई के बाद उन्हें फिर से जेल जाना पड़ा।

इसी बीच विष्णु के परिजन लापता बच्ची के बारे में जानकारी जुटाने लगे तो पता चला कि बच्ची जिंदा है. आरोप है कि लड़की के परिजन मां अनीता पर समझौते के लिए दबाव बनाने लगे. विष्णु की मां के कहने पर पुलिस ने बच्ची को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

मां ने बेटे के लिए न्याय मांगा
विष्णु की मां अनीता का आरोप है कि उनके बेटे को फंसाया गया है. उस पर सात साल पहले गोंडा की एक लड़की का अपहरण कर आगरा के एत्माद्दौला में हत्या करने का आरोप है।

मां अनीता ने बताया कि मेरे बेटे को बेगुनाह फंसाया गया है, अब इस पर कोर्ट फैसला करे। बेटे को बरी कर देना चाहिए।

वहीं इस मामले में गोंडा थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश शर्मा ने बताया कि पुलिस सच्चाई सामने लाने में लगी हुई है. कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद ही युवक को जेल से छोड़ा जा सकता है। मामले में कानूनी पहलुओं और तथ्यों को जुटाया जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU