Alcohol Free Village : बम्हनी गांव को मदिरा मुक्त गांव बनाने में 5 लोग बने बाधक : ग्रामीणों में आक्रोश

Alcohol Free Village : बम्हनी गांव को मदिरा मुक्त गांव बनाने में 5 लोग बने बाधक : ग्रामीणों में आक्रोश

Alcohol Free Village : बम्हनी गांव को मदिरा मुक्त गांव बनाने में 5 लोग बने बाधक : ग्रामीणों में आक्रोश

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

कसडोल समाचार

कंवर समाज ने शराब बनाने और पीने पर लगाया है बैन,
बावजूद फैलायी जा रही है अशांति !

बलौदाबाजार जिला कसडोल थाना से 4 किलोमीटर की दूरी पर हटौद से लगा हुआ ग्राम बम्हनी है !
आदिवासी बाहुल्य ग्राम बम्हनी के ग्रामीण चाहते हैं कि उनका गांव मदिरा मुक्त बने !

इसके लिए यहां के आदिवासी कंवर समाज ने शराब बनाने पर सामाजिक तौर से पूर्ण प्रतिबंध लगाया है और उल्लंघन करने पर 10 से ₹25000 तक का दंड का प्रावधान रखा है !


इसे कंवर समाज के लोगों ने स्वीकार कर लिया है , किंतु आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने के कारण , अन्य जाति के कुछ लोग महुआ शराब बनाकर पीते व बेचते हैं !

ऐसे 5 लोगों के नाम पता सहित गत 20 सितंबर 2022 को पुलिस अधीक्षक बलौदा बाजार को लिखित शिकायत की है ! साथ ही आबकारी विभाग को भी प्रतिलिपि भेजी गई है !


ग्राम की महिला समूह के सदस्यों सहित ग्रामीणों ने बतलाया कि हमारे ग्राम बम्हनी मे 140 घर आदिवासी कंवर समाज के और शेष अन्य जातियों के 19 घर हैं ! जिनमें से मात्र 5 लोग शराब मुक्त गांव बनाने का विरोध कर , शराब बनाकर बेचते हैं!
जिसका शिकार हमारे नाबालिक बच्चे हो रहे हैं ! हम चाहते हैं कि हमारे बच्चे पढ़ लिखकर , एक अच्छा सभ्य इंसान बने ! और देश के विकास में अपना योगदान दें !

बच्चे घर से विद्यालय जाने के लिए निकलते हैं और रास्ते में महुआ शराब पीकर घूमते रहते हैं !
तथा अन्य गांव के लोग भी यहां आकर महुआ शराब पीते हैं और गांव की शांति को भंग करते हैं , अशांति फैलाते हैं !

महुआ पास सौंपने के बाद भी पुलिस कार्यवाही करने से बचती है!

उक्त पांचों व्यक्ति की शिकायत आबकारी विभाग और पुलिस थाना कसडोल में अनेकों बार की गई ! किंतु कोई कार्यवाही नहीं होने पर पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार को जाकर ज्ञापन सौंपा गया है ! फिर भी कोई सार्थक कार्यवाही नहीं होने के कारण 31 अक्टूबर 2022 को हम गांव के लोग शराब बनाने के लिए रखे हुए महुआ पास को पकड़कर पुलिस थाना कसडोल को सूचना दिए ! ग्रामीणों ने बताया कि महुआ पास मिलने के बाद भी पुलिस गांव आने के लिए ना नुकूर कर रही थी ! फिर अथक प्रयास के बात कसडोल पुलिस हमारे गांव आकर शराब बनाने के लिए रखा हुआ महुआ पास एवं अन्य सामान तथा कुछ महुआ शराब की जब्त कर संतोष यादव एवं शिव यादव से पूछताछ करने के पश्चात दोनों को अपने साथ कसडोल थाना ले गई !

महुआ पास , शराब बनाने का उपकरण नष्ट कर पुलिस ने धारा 151 के तहत की कार्यवाही !
बताया जाता है कि उक्त दोनों व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक धारा 151 लगाकर कार्यवाही के लिए कसडोल न्यायालय में प्रस्तुत किया गया , जहां से दोनों को
जमानत मिल गई !

मुख्यमंत्री और कलेक्टर के पास जाएंगे ग्रामीण !
पुलिस की उक्त कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर करते हुए हैं ग्रामीणों ने बताया कि दोनों व्यक्तियों पर आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही होना चाहिए !
किंतु महुआ पास और शराब बनाने के उपकरण को नष्ट करके पुलिस ने सबूत ही नष्ट कर दिया !
पुलिस की इस कार्यवाही पर गांव के ग्रामीणों ने असंतोष जाहिर करते हुए , छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री और बलौदाबाजार जिला कलेक्टर के पास शिकायत लेकर जाने की बात कही !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU