Agriculture department raid : कसडोल और सिमगा में फिर कृषि विभाग का छापा, रूबी को नोटिस, योगेश से मांगा जवाब

Agriculture department raid :

राजकुमार मल

 

Agriculture department raid : कसडोल और सिमगा में फिर कृषि विभाग का छापा

 

Agriculture department raid : बलौदाबाजार– जारी है, तीन गलतियों का लगातार किया जाना। छापे की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इस संकेत के बाद कसडोल और सिमगा विकास खंड में कृषि आदान विक्रेताओं के यहां फिर से जांच शुरू हो चुकी है। दूसरे दौर में फिर से दो दुकानें निशाने पर आईं। नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

Police and criminals : पुलिस और अपराधियों के बीच भीषण गोलीबारी, 10 की मौत, कई घायल

‘नहीं सुधरेंगे’ की तर्ज पर कीटनाशक विक्रय करने वाली संस्थानें अभी भी बेधड़क विक्रय जारी रखीं हुई हैं, तो कृषि विभाग भी ‘सुधार कर ही रहेंगे’, जैसी मानसिकता के साथ सघन जांच और नोटिस देने का सिलसिला जारी रखे हुए हैं। एक बार फिर से कसडोल और सिमगा ब्लॉक की दुकानों की जांच हो रही है।

रूबी को नोटिस

 

विकासखंड कसडोल। ग्राम रिकोकला। रूबी कृषि सेवा केंद्र। पहले दौर में ही शिकायतें मिली थी। लिहाजा बुधवार को दूसरे दौर की जांच में इस संस्थान को लिया गया। कीटनाशक निरीक्षक धनेश्वर साय ने जांच में पाया कि बिल बुक निर्धारित प्रारूप में नहीं है। स्कंध पंजी का संधारण और मूल्य सूची को लेकर बने नियम का पालन नहीं हो रहा है। लिहाजा कारण बताओ नोटिस जारी कर दी गई।

योगेश से मांगा जवाब

 

सिमगा विकासखंड का ग्राम कामता। जाना पहचाना नाम है योगेश कृषि सेवा केंद्र। कीटनाशक निरीक्षक रामअवतार राठौर ने जांच में स्कंध पंजी के संधारण में लापरवाही मिलने पर योगेश को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तय समय के भीतर जवाब मांगा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU