Advocate Protection Act : एडव्होकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, देखिये VIDEO

Advocate Protection Act :

Advocate Protection Act : अधिवक्ता संघ अध्यक्ष दिगम्बर चौबे के नेतृत्व में कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

 

Advocate Protection Act : सक्ती !  राज्य में एडव्होकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने मृत्यु दावा राशि बढ़ाने एवं सामूहिक जीवन बीमा लागू करने संबंधित मांगो को लेकर सक्ती जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष दिगम्बर चौबे सहित अधिवक्ताओ ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को लिखित ज्ञापन सौंपा।

अधिवक्ताओं द्वारा की गई मांग में  राज्य के अधिवक्ताओं को नक्सल प्रभावित राज्य होने के कारण विपरीत परिस्थितियों में असुरक्षा की भावना बनी रहती है, असामयिक दुर्घटनाओ मे मृत्यु की स्थिति में किसी भी प्रकार की बीमा न होने के कारण अधिवक्ताओ के परिवार को आर्थिक कठिनाईयो का सामना करना पड़ता है, राज्य अधिवक्ता परिषद के माध्यम से जो राशि अधिवक्ताओ के परिवार को मृत्यु पश्चात् प्रदान की जाती है वह बहुत ही कम है, जिससे मृत अधिवक्ताओं के परिवारजनो को सम्मानपूर्वक जीना कठिन हो जाता है।

 

जिलाअधिवक्ता संघ अध्यक्ष दिगंबर चौबे ने कहा कि अधिवक्तागण प्रजातंत्र के तीसरे स्तम्भ न्यायपालिका के अभिन्न अंग है, जिनके सहयोग के बगैर न्यायिक कार्य को संपादित करना एवं न्याय के लिये लड़ाई लड़ना असंभव है।

अधिवक्ता के जीवनकाल में शासन की ओर से ऐसा कोई अनुदान नहीं मिलता जिससे उनका जीवन यापन हो सके न्यायपालिका की अभिन्न अंग जिसमें कौंसिल फॉर एप्लिकेंट और कौंसिल फॉर डिफेंडेंट शामिल है।

First woman parliamentarian : मिनीमाता ने मानव हित में सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया : महापौर

सुरक्षा के लिये किसी भी प्रकार के प्रावधान नहीं है, इसलिये एडव्होकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के लिये प्रभावी कदम उठाया जाना आवश्यक है।

सक्ती जिला न्यायालय के समस्त अधिवक्ताओं ने लाल पट्टी लगाकर एडव्होकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू कराने एवं अधिवक्ताओ के सामूहिक बीमा कराने एंव मृत्यु दावा की राशि 10,00,000/- रूपये किये जाने की मांग की गई मांग करने वालों में अधिवक्ता गण
सक्ती जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दिगंबर प्रसाद चौबे पूर्व अध्यक्ष ऋषिकेश चौबे संरक्षक सतीश जायसवाल व नरेश सेवक साहब, बीएस बनाफर गिरधर जायसवाल  खिलावन राठौर , राकेश रोशन महंत गनी साहब मोहम्मद मनोज अग्रवाल दादू चंद्रा कमल साहू सत्यवान खर्रा भीम देवांगन संतोष कुमार साहू ए आर खान शकील मोहम्मद संतोष जायसवाल मनोज सिसोदिया चंद्रजीत पटेल महेश पटेल अजीत सिंह कमलेश्वर चौबे सत्यनारायण सिंह रथराम पटेल मनोज जायसवाल परमेश्वर जयसवाल सुश्री अलका जायसवाल सुश्री अन्नपूर्णा राठौर हेमलता राठौर अर्जुन राठौर सत्येंद्र सोनी राजेंद्र प्रसाद पटेल राजू राठौर कृष्णा साहू हुलास चौहान जेपी यादव लिपिक प्रभात सिदार सेतराम साहू,मनोहर सहित समस्त अधिवक्तागण भारी संख्या में अधिवक्ता गण मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU