Actor And BJP Leader Paresh Rawal : परेश रावल को कोर्ट से बड़ी राहत, जानिए किस मामले मे दर्ज हुआ था केस

Actor And BJP Leader Paresh Rawal : परेश रावल को कोर्ट से बड़ी राहत, जानिए किस पर दर्ज हुआ था केस

Actor And BJP Leader Paresh Rawal : परेश रावल को कोर्ट से बड़ी राहत, जानिए किस मामले मे दर्ज हुआ था केस

 

Actor And BJP Leader Paresh Rawal : अभिनेता और बीजेपी नेता परेश रावल को भी कलकत्ता हाई कोर्ट से राहत मिल गई है. बंगालियों के बारे में उनके बयान को लेकर उनके खिलाफ कोलकाता पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी। माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम द्वारा दायर प्राथमिकी के आधार पर उन्हें पुलिस स्टेशन में कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था।

Actor And BJP Leader Paresh Rawal : परेश रावल को कोर्ट से बड़ी राहत, जानिए किस पर दर्ज हुआ था केस
Actor And BJP Leader Paresh Rawal : परेश रावल को कोर्ट से बड़ी राहत, जानिए किस पर दर्ज हुआ था केस

Magic Mushroom : क्या है मैजिक मशरूम, दवा से भी ज्यादा है इसका असर, रिसर्च में सामने आए हैरान कर देने वाले फायदे

Actor And BJP Leader Paresh Rawal : मशहूर अभिनेता ‘हेरा फेरी’ ने भी पहली बार आने से परहेज किया। इस बार उन्होंने तलतला थाने की पेशी के नोटिस को चुनौती दी और अदालत का दरवाजा खटखटाया. उनकी सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ दर्ज मामले को भी खारिज कर दिया।

हाईकोर्ट के जस्टिस मंथा ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि उन्होंने ट्वीट के जरिए माफी मांगी है. अदालत ने आज मामले को खारिज कर दिया और परेश रावल के खिलाफ सभी जांचों पर रोक लगा दी।

हाईकोर्ट ने परेश रावल के खिलाफ जांच पर लगाई रोक पिछली सुनवाई में थाने में शिकायत करने वाले सीपीएम नेता मोहम्मद सलीम के वकील ने जानना चाहा कि क्या पूरी घटना पर विचार करने के बाद शिकायत को जिंदा रखना जरूरी है. इस दिन वकीलों ने

https://jandhara24.com/news/141520/golden-opportunity-to-get-job/

इस तथ्य के बारे में बात की कि अदालत को वह करना चाहिए जो वह इस संबंध में सबसे अच्छा समझे। उसके बाद अदालत ने प्राथमिकी रद्द कर दी और परेश रावल के खिलाफ सभी जांचों को रोकने का आदेश दिया।

Actor And BJP Leader Paresh Rawal : परेश रावल को कोर्ट से बड़ी राहत, जानिए किस पर दर्ज हुआ था केस
Actor And BJP Leader Paresh Rawal : परेश रावल को कोर्ट से बड़ी राहत, जानिए किस पर दर्ज हुआ था केस

बंगालियों पर टिप्पणी के बाद विवादों में घिरे परेश रावल रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेता परेश रावल मछली और चावल में बंगालियों के चलन पर टिप्पणी कर विवाद में फंस गए हैं. अभिनेता ने पिछले साल 2022 के गुजरात चुनाव में भाजपा के लिए प्रचार करते हुए बंगालियों के बारे में एक टिप्पणी की थी।उन्होंने कहा था,

“अगर गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ जाती है, तो यह फिर से सस्ता हो जाएगा। महंगाई बढ़ेगी तो नीचे आएगी। लोगों को नौकरी भी मिलती है। गुजरात के लोग महंगाई की समस्या तो झेल सकते हैं,

लेकिन अगर रोहिंग्या और बांग्लादेशी आपके घर के बगल में दिल्ली की तरह रहने लगें तो गैस सिलेंडर का क्या? बंगालियों के लिए मछली पकाओ?” इस टिप्पणी के फैलते ही बंगालियों में काफी रोष फैल गया। इसकी भी कड़ी निंदा की गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU