Sarapali Tiranga Rally : नगर पालिका सरायपाली की छवि धुमिल करने वाले षड्यंत्रकारियों के खिलाफ़ कार्यवाही बाबत थाने में आवेदन
Sarapali Tiranga Rally : सरायपाली :- नगरपालिका द्वारा कल तिरंगा यात्रा के संदर्भ ने तिरंगा रैली का आयोजन किया गया था । इस रैली में शामिल कुछ महिलाओं द्वारा उल्टा झंडा लेकर रैली निकली थीं । इस रैली का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था । इस वायरल वीडियो के आधार पर विधायक चातुरी नंद द्वारा तिरंगा झंडे के अपमान किये जाने व संबंधितो के खिलाफ कार्यवाही किये जाने हेतु मीडिया को समाचार प्रकाशन हेतु प्रेषित किया गया था ।
आज समाचार प्रकाशन व उक्त वीडियो के वायरल होने के बाद नगरपालिका की काफी किरकिरी हो रही थी । इसे संज्ञान में लेते हुवे आज नगरपालिका द्वारा आरक्षी केंद्र ने एक आवेदन देकर नगरपालिका के खिलाफ षड्यंत्रकर नगरपालिका की छवि धूमिल किये जाने व गलत इरादे से वीडियो बनाने वाले के खिलाफ जांच कर उचित कार्यवाही किये जाने बाबत एक आवेदन टीआई प्रवीण चौहान को दिया गया ।
इस संबंध में नगरपालिका द्वारा दिये गए ज्ञापन में कहा गया है कि हर-घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा कार्यकम के तहत दिनांक 11.08.2024 को प्रातः 9.30 बजे नगर पालिका सरायपाली कार्यालय से जयरतम्भ चौक होते हुए आत्मानंद स्कूल तक नगर पालिका सरायपाली के अधिकारी ,कर्मचारी पार्षदगण सहित राजस्व विभाग अधिकारी/कर्मचारी व तहसीलदार की उपस्थिति में यात्रा निकाली गयी थी । उक्त तिरंगा यात्रा में यात्रा का विडियो सोशल मिडीया वं प्रिंट मिडिया में उल्टे झंडे लेकर चलने का विडियो वायरल एवं प्रकाशन किया गया था ।
उक्त तिरंगा यात्रा में नगर पालिका सरायपाली के जिस कर्मचारी के द्वारा झण्डा उल्टा पकडकर चलने का विडियों वायरल हुआ है उक्त महिला का नाम रीना सोना है, जो नगर पालिका कार्यालय से यात्रा में शामिल नहीं हुई हूं की जानकारी दी है एवं उनके द्वारा संजना सिनेमा के पास यात्रा में शामिल होना बताया गया व कहा गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसे सेंट्रल बैंक के पास झंडा दिया गया था ।
ज्ञापन में कहा गया है कि किसी के द्वारा षडयंत्र कर उक्त झण्डा को नगर पालिका सरायपाली की छवि खराब करने के लिए उल्टा बांधकर रिकी सोना को झण्डा दिया गया और बाद में विडियो बनाकर उसे वायरल कर नगरपालिका की छवि को धूमिल किये जाने का प्रयास किया गया । उक्त महिला को किसने झंडा दिया व किस व्यक्ति द्वारा इसका वीडियो बनाकर वायरल किया गया इसकी जांच आसपास के सीसीटीवी से इसकी जॉच किये जाने की मांग की गई है ताकि संबंधित षडयंत्रकारी व्यक्ति के उपर कार्यवाही करने की कृपा करें ताकि भविष्य मे इस प्रकार की अप्रिय घटना की पुनरावृत्ति ना हो सके ।
Sarapali Tiranga Rally : टीआई प्रवीण चौहान ने उचित कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया है ।इस अवसर पर चंद्रकुमार पटेल ( नपाध्यक्ष ) , पार्षद स्वर्णसिंह सलूजा , विकास सिंह , हेमंत प्रधान व नगरपालिका कर्मचारी उपस्थित थे ।