Relationship Tips : गलतफहमियां करती है रिश्तो को कमजोर, बचने के लिए इन 8 बातें का रखे ध्यान

Relationship Tips : गलतफहमियां करती है रिश्तो को कमजोर, बचने के लिए इन 8 बातें का रखे ध्यान

Relationship Tips : गलतफहमियां करती है रिश्तो को कमजोर, बचने के लिए इन 8 बातें का रखे ध्यान

 

Relationship Tips : रिश्‍तों में मनमुटाव एक सामान्‍य बात है. लेकिन अगर आपके बीच शक पैदा होने लगे या गलतफहमियां जन्‍म लेने लगे तो ये आपके रिश्‍ते के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. दरअसल, जब हम आपसी झगड़े में एक दूसरे की बातों को सुनना छोड़ देते हैं

Relationship Tips : गलतफहमियां करती है रिश्तो को कमजोर, बचने के लिए इन 8 बातें का रखे ध्यान
Relationship Tips : गलतफहमियां करती है रिश्तो को कमजोर, बचने के लिए इन 8 बातें का रखे ध्यान

https://jandhara24.com/news/153168/bollywood-actress-priyankas-killer-style/

Relationship Tips : या अपनी बातों को बताना बंद कर देते हैं तो संदेह होना स्‍वाभाविक है. यही नहीं, कई बार तो हम लोगों की बातों में आ जाते हैं या ओवर थिंकिंग करने लगते हैं

Dr. Bhimrao Ambedkar Jayanti was celebrated : कोरबा एरिया एसईसीएल के मुख्य महाप्रबंधक कार्यलय में डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती मनाया गया।

जिससे समस्‍या बढ़ने लगती है. धीरे धीरे ये अविश्‍वास को जन्‍म देने लगता है और रिश्‍ते में खटास आने लगती है. अगर आप आपसी रिश्‍ते में गलतफहमियों को दूर रखना चाहते हैं तो इन बातों को जरूर याद रखें.

गलतफहमियों को दूर
1.आपस में बातचीत के दौरान अधिक से अधिक सिंपल भाषा का प्रयोग करें .
2.जिस बात पर चर्चा हो रही है उसी बात पर फोकस करें.
3.कम बोलें. एक बार में दो से तीन लाइन ही बोलें और पार्टनर के प्रतिक्रिया का इंतजार करें. इसके बाद ही अपनी बात रखें.

Relationship Tips : गलतफहमियां करती है रिश्तो को कमजोर, बचने के लिए इन 8 बातें का रखे ध्यान
Relationship Tips : गलतफहमियां करती है रिश्तो को कमजोर, बचने के लिए इन 8 बातें का रखे ध्यान

4.आप क्‍या बता रहे हैं इसके लिए ‘मैं’ शब्‍द का प्रयोग कर बात करें, ना कि ‘लोग’ कह रहे थे आदि.
5.अगर आपको लग रहा है कि आप अपने पार्टनर की बातों को समझ रहे हैं तो उसकी बात को संक्षेप में उसके सामने बोलकर कंफर्म कर लें. मसलन, आप यह चाहते हैं कि…
6.कुछ भी बोलने से पहले आप पहले अपनी भावनाओं के बारे में सोच लें. क्‍योंकि भावनाएं कई बार हमारी बातों को प्रभावित करती हैं और हम वे चीजें बोल जाते हैं जो दरअसल हम नहीं चाहते.

7.जब भी बात करें तो इस बात का ध्‍यान रखें कि आप किस टोन या लहजे में बात कर रहे हैं. यहीं नहीं, यह भी देखें कि आपका बॉडी लैंग्‍वेज कहीं आपकी बातों को गलत तो नहीं साबित कर रहे.
8.एक शब्द में बोलने से बचें. यह पार्टनर के मन में संदेह पैदा कर सकता है. इसलिए अगर वो कुछ पूछे तो पूरी तरह से अलर्ट होकर कम से कम दो से तीन लाइन में उनका जवाब दें.

अगर आप इन बातों को अपनी आदत में शामिल कर लें तो आपके बीच कभी भी मिसअंडरस्‍टैंडिंग नहीं होगी और आपके बीच कोई तीसरा दखल नहीं करेगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU