Bhilai Khursipar : खुर्सीपार शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड की बस्तियों में नहीं भरेगा पानी 87 लाख की लागत से होगी नालाें का निर्माण और चैनलाइजिंग

Bhilai Khursipar : खुर्सीपार शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड की बस्तियों में नहीं भरेगा पानी 87 लाख की लागत से होगी नालाें का निर्माण और चैनलाइजिंग

Bhilai Khursipar : खुर्सीपार शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड की बस्तियों में नहीं भरेगा पानी 87 लाख की लागत से होगी नालाें का निर्माण और चैनलाइजिंग

रमेश गुप्ता
भिलाई। नगर निगम भिलाई क्षेत्र के कई वार्ड ऐसे है, जहां बारिश के दिनों में पानी भर जाता है। निकासी बेहतर तरीके से नहीं होने की वजह से नालों का पानी ओवर फ्लो होकर वार्डों के गलियों में लोगों के घरों में भर जाता है।ऐसा ही खुर्सीपार का वार्ड 51 शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड की बस्तियां है। जहां पानी भर जाता है।

https://jandhara24.com/news/147101/artists-vision/
लेकिन आने वाले बारिश के सीजन में ऐसी नौबत अब नहीं आएगी। क्योंकि भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने पहल की है और अब जल्द ही शहर के ऐसे प्रमुख नालों का निर्माण कार्य किया जाएगा। साथ ही चैनलाइजिंग की जाएगी। इससे बारिश के सीजन में पानी का बहाव बना रहेगा। बेहतर तरीके से निकास होगी जिससे वार्डों में पानी नहीं भरेगा।
नालों का निर्माण और चैनलाइजिंग के भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने पहल की है। 87 लाख की लागत से नालों का निर्माण किया जाएगा। भिलाई नगर विधायक श्री यादव समय-समय पर लोगों से मिलते है। उनके वार्ड में जाकर लोगों से मिलकर उनका कुशल क्षेम जानते है। वार्ड में हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करते हैं और निरीक्षण

के साथ ही वार्ड की समस्याओं की भी जानकारी लेते है, ताकि उनका समाधान किया जा सके। इसी कड़ी में विधायक श्री यादव कुछ समय पहले वार्ड 51 पहुंचे थे। जहां लोगों ने बताया कि नालों से सही तरीके से सफाई नहीं होने की वजह से बारिश के पानी की निकासी ठीक से नहीं हो पाता।

TOP 10 News Today 18 March 2023 : बैन हटने के बाद फेसबुक पर वापस लौटे ट्रंप, PM मोदी आज ग्लोबल मिलेट्स सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन, देश में कोरोना के सक्रिय मामले 5 हजार पार….समेत देश दुनिया की 10 बड़ी खबरे

जब विधायक बने तब से लगातार नालों का करा रहे चैनालाइजेशन
बस्तियों में नहीं भर रहा पानी

जोन 4 अंतर्गत खुर्सीपार में 1.5 करोड़ की लागत से कई वार्ड के नालों का चैनालाइजेशन कार्य पूर्ण हो चुका है बापूनगर, सोनिया गांधी नगर, लक्ष्मीनारायण वार्ड दुर्ग मंदिर क्षेत्र में पानी भर जाता था। जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए योजना बनाई गई और नालों का निर्माण और चैनलाइजिंग कराने की प्रस्ताव पास कर कार्य कराया गया है।

जनता की सेवा मेरा धर्म
जनता की सेवा करना ही मेरा धर्म है। जनता की सेवा करने के लिए ही मैं राजनीति में आया हूं। खुर्सीपार के नागरिकों ने मुझेे जो प्यार और आशीर्वाद दिया है, यही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है। हम लगातार शहर और शहर के नागरिकों के हित और विकास के लिए काम कर रहे हैं और लगातार आगे भी विकास कार्य करते रहेंगे।
देवेंद्र यादव, विधायक भिलाई

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU