coordination meeting
:राम नारायण गुप्ता:
सक्ती . पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने थाना प्रभारियों एवं राजपत्रित अधिकारियों की समन्वय बैठक ली .बैठक में सुशासन त्योहार के मद्देनजर शिकायत निवारण, अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की गई.

पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने नवीन कानूनों के क्रियान्वयन से संबंधित प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की. 60/90 दिवस के भीतर चालान प्रस्तुत करना, जो कि सक्ती ज़िले में १००% कंप्लायंस पाया गया. उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रोत्साहित किया गया।

थाना चौकी प्रभारी फगुरम एसआई तिवारी को तीन लापता बच्चों को जारसुगुड़ा से सकुशल बरामद करने के लिए प्रशंसा सहित इनाम प्रदान किया गया.
यह भी पढ़ें:review meeting: प्रभारी सचिव एस. प्रकाश ने की सुशासन तिहार और विकास कार्यों की समीक्षा
नगर्दा थाना प्रभारी एसआई राजपूत को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत एवं सराहना प्रदान की गई। एएसआई वर्मा चौकी प्रभारी छपोरा को एमवी एक्ट में उत्कृष्ट करवाई हेतु पुरस्कृत किया गया।
