राजधानी के रहवासी इलाके में जंगली सियार की दस्तक से मचा हड़कंप…

मिली जानकारी के अनुसार, सड्डू कैपिटल सिटी फेस वन में जंगली सियार दिखा है। इससे लोग दहशत में है। कॉलोनी के सीसीटीवी कैमरे में सियार घूमते हुए दिखा है। वहीं वन अमला भी अलर्ट मोड पर है।