District Education Officer Balodabazar : जिला शिक्षा अधिकारी ने किया सम्मान प्राचार्य ने दी प्रोत्साहन राशि
District Education Officer Balodabazar : बलौदाबाजार ! छात्र यदि लक्ष्य निर्धारित कर ले और शिक्षक गुरु बनकर उसका मार्गदर्शन करे तो भविष्य उज्जवल हो जाता है इस बात को चरितार्थ किया है स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विघालय लाहोद के दो छात्र दीपक कुमार पटेल व यशवंत साहू ने जिनका चयन पीएटी परीक्षा के माध्यम से कृषि महाविद्यालय के लिए हुआ है।
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विघालय लाहोद के दो विद्यार्थियों दीपक कुमार पटेल एवं यशवंत साहू ने PAT परीक्षा के माध्यम से परीक्षा उत्तीर्ण कर शासकीय सीट हासिल करने में सफलता प्राप्त की है वही अब उनका कृषि वैज्ञानिक बनने का सपना साकार होने जा रहा है और दोनों छात्र कृषि महाविद्यालय भाटापारा में प्रवेश लेने जा रहे हैं। विद्यार्थियों के चयन से विद्यालय परिवार ने खुशी व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।
जिला शिक्षा अधिकारी ने छात्रों का किया सम्मान
जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार हिमांशु भारतीय ने आज दोनों विद्यार्थियों दीपक कुमार पटेल एवं यशवंत साहू का सम्मान किया और उनके आगे के उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी । उन्होंने विद्यार्थियों से बात करते हुए कृषि के क्षेत्र में भविष्य के बारे में चर्चा की । उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में बहुत क्षेत्र हैं जैसे कृषि वैज्ञानिक, कृषि इंजीनियर, कृषि विकास अधिकारी, भूनिर्माण प्रबंधक, फसल परिक्षण अधिकारी, कृषि अधिकारी, फूड सुपरवाइजर , खोजकर्ता, कृषि फसल अधिकारी, मृदा अभियंता, प्रयोगशाला तकनीशियन, इत्यादि। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य कौशिक मुनि त्रिपाठी द्वारा किए जा रहे इस तरह के प्रयास के लिए बधाई दी । उन्होंने कृषि शिक्षकों दीनानाथ पैकरा, यशवंत श्रीवास, एवम ऋतु भारती की तारीफ की एवम भविष्य में और अच्छे कार्य के लिए प्रोत्साहित किया ।
प्राचार्य त्रिपाठी ने सहयोग राशि देकर कराया एडमिशन
आत्मानंद उत्कृष्ट विघालय के प्राचार्य कौशिक मुनि त्रिपाठी ने बच्चों के एडमिशन में आ रही आर्थिक दिक्कत पर उन्हें तत्काल अपनी तरफ से प्रोत्साहन राशि प्रदान कर एडमिशन में सहायता पहुंचाई। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम , विद्यालय के प्राचार्य त्रिपाठी ने बताया की विद्यालय में डोर नाम से एक प्रोजेक्ट संचालित है जिसके तहद विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे नीट, PAT, JEE Mains , PET इत्यादि की जानकारी देने के साथ साथ उनकी तैयारियां भी करवाई जाती है । विद्यालय में करीब 826 विद्यार्थी अध्यनरत है जिनको समय के साथ इसका फायदा मिल रहा है ।
विद्यालय प्राचार्य ने कहा की विद्यालय के कृषि शिक्षक बच्चों के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं तथा कृषि संकाय के विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार के रहे हैं। प्राचार्य ने इन सबका श्रेय जिला शिक्षा अधिकारी को दिया जिनके मार्गदर्शन में विद्यालय में इस प्रकार की कक्षाओं का संचालन संभव हो पा रहा है ।
कृषि शिक्षक शेखर श्रीवास ने कहा की विद्यार्थियों के सम्पूर्ण विकास के लिए विद्यालय परिवार समर्पित भाव से अपना योगदान दे रहा है एवम डोर प्रोजेक्ट एक ऐसा माध्यम है जिससे विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षा के लिए अपने आप को तैयार करते हैं।
ज्ञात हो की विद्यालय ने कुछ महीने पहले ही डोर नाम की एक मैगजीन लॉन्च की थी जिसमें विद्यालय की गतिविधियों को शामिल किया गया है
District Education Officer Balodabazar : चयनित छात्रों ने बताया कि उनके पिता कृषि कार्य करते हैं और बहुत ज्यादा मेहनत करते हैं हम उनके सपनों को साकार करने की दिशा में एक कदम बढाये थे जिसे हमारे स्कूल के प्राचार्य और शिक्षकों ने और गति देते हुए हमारा मार्गदर्शन किया जिसपर हमारा चयन पीएटी परीक्षा के माध्यम से कृषि महाविद्यालय के लिए हुआ है और अब हमारा सपना साकार होगा। घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी पर प्राचार्य व शिक्षकों ने प्रोत्साहित किया ।