37 National Game : गोवा पणजी के कंपल ग्राउंड में 6 से 8 को 37 नेशनल गेम का आयोजन

37 National Game :

37 National Game : गोवा पणजी के कंपल ग्राउंड में 6 से 8 को 37 नेशनल गेम का आयोजन

37 National Game :  दल्लीराजहरा । 37 नेशनल गेम का आयोजन गोवा पणजी के कंपल ग्राउंड में 6 से 8 नवंबर को आयोजित है। कलारिप्पयटूट भारत के सबसे प्राचीन मार्शल आर्ट है, कलारिप्पयटूट खेल भारत सरकार एवं खेलो इंडिया से मान्यता प्राप्त है । जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के 19 खिलाड़ी एवं तीन अधिकारी 37 वें नेशनल गेम में हिस्सा लेने गोवा दिनांक 3 नवंबर को रवाना होंगे ।

कलारिप्पयत्तू खेल 6 से 8 नवंबर को इसकी राष्ट्रीय प्रतियोगिता गोवा में संपन्न होगी। छत्तीसगढ़ के 22 सदस्यों का दल खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन एवं छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के संयुक्त तत्वाधान में 37वें नेशनल गेम में हिस्सा लेंगे कलारिप्पयत्तू के 19 खिलाडिय़ों को कोरबा में दिनांक 20 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2023 तक विशेष प्रशिक्षण दिया गया।

37 National Game :   प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्य कोच एवं सचिव कमलेश देवांगन एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश की मुख्य महिला कोच हरबंस कौर, सहायक कोच अमन यादव के द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश संघ के अध्यक्ष लखन कुमार साहू के मार्गदर्शन में प्रदान किया गया। इन 19 खिलाडिय़ों में 9खिलाड़ी कोरबा जिले से 4 खिलाड़ी रायपुर से एवं 6 खिलाड़ी बालोद जिला के हैं बालोद जिले के खिलाड़ी एवं अधिकारियों के नाम इस तरह हैं मिलन सिंह, गगन सोनी, ढाल उर्मी, आशीष कुमार , देवेश्वरी साहू, एवं त्रिवेणी तलवार ढाल डेमश्वरी हाई किक एवं महिला मुख्य कोच हरबंस कौर मैनेजर लखन कुमार साहू होंगे 37 वन नेशनल गेम में बालोद जिले के खिलाड़ी राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे ।

CG Politics : भाजपा प्रत्याशी केदार कश्यप को मिल रहा है आम जनता का समर्थन

इस अवसर पर सीजी एम माइंस आर बी गहरवार, श्रीकांत महाप्रबंधक दल्ली राजहरा नितेश वरिष्ठ महाप्रबंधक लौह अयस्क दल्ली राजहरा, श्रीमती सोनी तिवारी, शिबू नायर नगर पालिका अध्यक्ष दल्ली राजहरा, गोविंद वाधवानी अध्यक्ष व्यापारी संघ दल्ली राजहरा, डॉक्टर संदीप चतुर्वेदी ,डॉक्टर पूर्णिमा राजपूत एवं अमित कुकरेजा ,पांडेय ,अशोक लोहिया,अमन यादव संचालक विवेकानंद मार्शल आट्र्स फिटनेस क्लब एवं गणमान्य नागरिक खेल प्रेमियों ने अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई दी ।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU