2022, एक घर में मिले मगरमच्छ के दर्जन भर अंडे, 5 से निकले बच्चे

एक घर में मिले मगरमच्छ के दर्जन भर अंडे, 5 से निकले बच्चे
  1. एक घर में मिले मगरमच्छ के दर्जन भर अंडे, 5 से निकले बच्चे

  2. मगरमच्छ, आजकल कई चौकाने वाले मामले सामने आते रहते हैं।

मगरमच्छ आजकल कई चौकाने वाले मामले सामने आते रहते हैं।

Also read : https://jandhara24.com/news/104432/another-accident-happened-in-spicejets-plane-the-emergency-landing-of-a-smoke-filled-flight-was-stuck-on-the-air/

मगरमच्छ अब हाल ही में भी एक चौकाने वाला मामला सामने आया है।

Also read : https://jandhara24.com/news/104402/india-vs-derbyshire-indian-players-won-by-seven-wickets/

जी दरअसल उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर में शुक्रवार को एक घर से मगरमच्छ के दर्जन भर अंडे मिलने से सनसनी फ़ैल गई।

बताया जा रहा है इनमें से तक़रीबन पांच अंडों से देखते ही देखते मगरमच्छ के बच्चे भी बाहर आ गए,

मगरमच्छ जिन्हें ग्रामीणों द्वारा एक प्लास्टिक की टोकरी में सुरक्षित रखा गया है।

Also read : 1 July, Abortion की गोली खाने से 15 वर्षीय नाबालिग की मौत

मगरमच्छ अब उस दौरान के फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

मगरमच्छ इस मामले में यह बताया जा रहा है कि ये मामला पुरकाज़ी नगर पंचायत के खाद्दर क्षेत्र स्थित भदौला गांव का है,

मगरमच्छ जहां शुक्रवार सुबह सवेरे अरुण त्यागी नाम के एक ग्रामीण के घर से मगरमच्छ के तक़रीबन एक दर्जन अंडे मिलने से ग्रामीणों में दहशत फ़ैल गई।

इसी के कुछ देर बाद इन अंडों से कोई 5 मगरमच्छ के बच्चे बाहर निकल आए, जबकि बाकि के बचे अंडे टूट गए।

जी हाँ, और इस पूरी घटना का के फोटोज अब लोगों के बीच वायरल हो रहे हैं।

2022, एक घर में मिले मगरमच्छ के दर्जन भर अंडे, 5 से निकले बच्चे

मगरमच्छ बताया जा रहा है ग्रामीणों द्वारा इस घटना की सूचना वन विभाग को दी गई,

जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारी गांव में पहुंचकर इन मगरमच्छ के बच्चों को अपने साथ ले गए।

खबरों के मुताबिक़ जिस घर से ये मगरमच्छ के अंडे मिले हैं, वह घर सोनाली नदी से निकलने वाले एक नाले के पास है।

जी हाँ और इसी के चलते दो साल पहले भी यहां से एक विशालकाय मगरमच्छ निकला,

जिसे उसे समय वन विभाग की टीम ने यहां से पकड़कर कही दूर छोड़ दिया था।

हालांकि आज अचानक इतने अंडों के निकलने से इस समय क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

Also read : 2022 Devotees उइके,भूपेश एवं महंत ने रथयात्रा के अवसर पर जगन्नाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

अब इस जगह के लोगों का कहना है उन्होंने एक बड़े मगरमच्छ को भी कई बार गन्ने के खेत में आते-जाते देखा है।

ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है कि ये बच्चे भी इसी बड़े मगरमच्छ के है, जिसे ग्रामीणों ने खेत में देखा था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU