14th Indian Film Festival : 14वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न के लिए नोमिनेट फिल्मों की लिस्ट

14th Indian Film Festival : 14वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न के लिए नोमिनेट फिल्मों की लिस्ट

14th Indian Film Festival : 14वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न के लिए नोमिनेट फिल्मों की लिस्ट

 

14th Indian Film Festival : 14वें भारतीय फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न के लिए नोमिनेशन की सूची आ गई है. इसमें ‘डार्लिंग्स’, ‘कंतारा’, ‘पठान’ और ‘भेड़िया’ जैसी कई फिल्‍में शामिल हैं. इस साल फिल्म फेस्टिवल में नए जूरी मेंबर देखने को मिलेंगे. जिसमें ऑस्कर विजेता ऑस्ट्रेलियाई फिल्म निर्माता ‘ब्रूस बेरेसफोर्ड’ शामिल होंगे. बेरेसफोर्ड ‘ड्राइविंग मिस डेज़ी’ और ‘द

14th Indian Film Festival : 14वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न के लिए नोमिनेट फिल्मों की लिस्ट
14th Indian Film Festival : 14वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न के लिए नोमिनेट फिल्मों की लिस्ट

https://jandharaasian.com/pm-modi-on-france-tour/

14th Indian Film Festival : कॉन्ट्रैक्ट’ जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाने जाते हैं.फिल्म फेस्टिवल को लेकर आईएफएफएम की टीम भारतीय सिनेमा की सैकड़ों फिल्मों और सीरीज पर सीरियसली सोचती है. इसमें इस बार एक जून 2022 से 31 मई 2023 के बीच रिलीज़ हुई फिल्‍मों को शा‍मिल किया जाएगा.

फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री सहित सर्वश्रेष्ठ फिल्‍मों को जग‍ह दी जाती है. इस बार ‘डार्लिंग्स’, ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’, ‘पोन्नियिन सेलवन’ और ‘कंतारा’ जैसी फिल्‍में इसका हिस्‍सा होंगी.

ओटीटी की बात करें तो इसमें ‘ट्रायल बाय फायर’, ‘जुबली’ और ‘डेल्ही क्राइम सीज़न 2’ जैसी सीरीज नॉमिनेटेड है.

आईएफएफएम 2023 में पुरस्कार विजेताओं की घोषणा 11 अगस्त को मेलबर्न के हैमर हॉल में की जाएगी.

14th Indian Film Festival :

सर्वश्रेष्ठ फिल्मों की श्रेणी में, ‘भेड़िया’, ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘डार्लिंग्स’, ‘जोगी’, ‘कांतारा’, ‘मोनिका, ओ माय डार्लिंग’, ‘पठान’, ‘पोन्नियिन सेलवन वन और टू’ और ‘सीता रामम’ शामिल हैं.’गुलमोहर’, ‘जोरम’, ‘पाइन कोन’ और ‘ज्विगेटो’ सहित कई अन्य सर्वश्रेष्ठ फिल्में भी शामिल हुई हैं.

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिए अनंत महादेवन, अनुराग कश्यप, आशीष अविनाश बेंडे, देवाशीष मखीजा, डॉन पलाथारा, कनु बहल, मणिरत्नम, नंदिता दास, पृथ्वी कोनानूर, सिद्धार्थ आनंद, रीमा दास और वासन बाला नॉमिनेटेड है.

दुलकर सलमान, कपिल शर्मा, मनोज बाजपेयी, मोहित अग्रवाल, परेश रावल, राजकुमार राव, ऋषभ शेट्टी, शाहरुख खान, विजय वर्मा और विक्रम सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए नॉमिनेटेड हैं.

14th Indian Film Festival : 14वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न के लिए नोमिनेट फिल्मों की लिस्ट
14th Indian Film Festival : 14वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न के लिए नोमिनेट फिल्मों की लिस्ट

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन, अक्षता पांडवपुरा, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर, काजोल, मृणाल ठाकुर, नीना गुप्ता, रानी मुखर्जी, साई पल्लवी और सान्या मल्होत्रा नॉमिनेटेड हैं.

बेस्ट सीरीज में ‘दहाड़’, ‘डेल्ही क्राइम सीजन 2’, ‘फर्जी’, ‘जुबली’, ‘शी सीजन 2’, ‘सुझल: द वोर्टेक्स’, ‘द ब्रोकन न्यूज’ और ‘ट्रायल बाय फायर’ जैसे शीर्षक हैं.

सीरीज में बेस्ट एक्टर के लिए अभय देओल, अभिषेक बच्चन, अपारशक्ति, प्रोसेनजीत चटर्जी, शाहिद कपूर, सिद्धांत गुप्ता, विजय सेतुपति और विजय वर्मा के नाम हैं.

सीरीज में बेस्ट अभिनेत्री के लिए राजश्री देशपांडे, रसिका दुग्गल, शेफाली शाह, श्रिया पिलगांवकर, श्रिया रेड्डी, तिलोत्तमा शोम और वामिका गब्बी नॉमिनेटेड हैं.

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU