11, Jyotirlinga विधायक लालजीत सिंह राठिया के गृहग्राम वृंदावन अमृतेश्वर मंदिर में ज्योतिर्लिंग स्थापना कार्यक्रम

विधायक लालजीत सिंह राठिया के गृहग्राम वृंदावन अमृतेश्वर मंदिर में Jyotirlinga स्थापना कार्यक्रम
  1. विधायक लालजीत सिंह राठिया के गृहग्राम वृंदावन अमृतेश्वर मंदिर में Jyotirlinga स्थापना कार्यक्रम

  2. Jyotirlinga, कलश यात्रा के चौथे दिन ब्राह्मण भोज प्रसाद वितरण एवं भंडारा कर समापन किया गया।

अनिता गर्ग

धरमजयगढ़ /बोकरामुडा

विधायक लालजीत सिंह राठिया के गृहग्राम वृंदावन अमृतेश्वर मंदिर प्रांगण में द्वादश Jyotirlinga की प्राण प्रतिष्ठा स्थापना कार्यक्रम

Also read : https://jandhara24.com/news/105978/srks-neighbor-will-become-ranveer-singh-luxury-apartment-bought-for-119-crores/

कलश यात्रा के चौथे दिन ब्राह्मण भोज प्रसाद वितरण एवं भंडारा कर समापन किया गया।

प्रथम दिवस ७ जुलाई को कलश यात्रा गौरी पूजा मंडप शोधन ,द्वितीय दिन ८ जुलाई को पाटा पूजन अधिवास, तृतीय दिवस ९ जुलाई को Jyotirlinga प्राण प्रतिष्ठा और अंतिम दिवस

१०जुलाई को ब्राम्हण भोज ,प्रसाद वितरण एवं भंडारा विधायक लालजीत सिंह राठिया और उनके सह परिवार द्वारा कराया गया ।

आपको बता दे की विधायक राठिया और उनका परिवार जनसेवक के अलावा धार्मिक स्वभाव के भी हैं।

Also read : Dragon Fruit से बनाएं Homemade Mask, हर समय त्वचा रहेगी निखरी हुई

विधायक लालजीत सिंह राठिया के पिता स्वर्गीय आदरणीय चनेश राम राठिया जी कि अधुरी इच्छा लोक कल्याण हेतु मंदिर में Jyotirlinga ज्योतिर्लिंगों की स्थापना कर अपने स्वर्गीय पिता और पूर्वजों का आशीर्वाद प्राप्त किया ।


Jyotirlinga , विधायक लालजीत सिंह राठिया एक सरल स्वभाव ,मृदुभाषी ऊर्जावान, दृढ़ निश्चय, व्यक्तित्व के धनी हैं और अपने छोटे बड़े सभी कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रवासियों को साथ लेकर चलने वाले धरमजयगढ़ विकासखंड के लाडले विधायक हैं।

लालजीत सिंह राठिया बीच-बीच में समय निकालकर अपने कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों को साथ लेकर तीर्थ स्थान भी जाते हैं अपने क्षेत्रवासियों की कुशलता ,खुशहाली और मंगल कामना के लिए।

Also read : https://jandhara24.com/news/105981/viral-video-27-people-were-sitting-in-the-auto-not-1-2-or-6-when-the-police-took-off-the-passenger

भंडारा प्रसाद ग्रहण कर भगवान शिव का आशीर्वाद लेने विकास खंड के अधिकारी ,कर्मचारी ,कांग्रेस पार्टी के समस्त पदाधिकारी, कार्यकर्ता। पंच सरपंच क्षेत्र वासी बहुतादात में शामिल हुए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU