World Hypertension Day 2023 : 17 मई वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे पर “चलो आयुर्वेद की ओर” मिशन के तहत विशेष आयुर्वेद-योग चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर

World Hypertension Day 2023 : 17 मई वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे पर "चलो आयुर्वेद की ओर" मिशन के तहत विशेष आयुर्वेद-योग चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर

World Hypertension Day 2023 : 17 मई वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे पर “चलो आयुर्वेद की ओर” मिशन के तहत विशेष आयुर्वेद-योग चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर

उमेश कुमार डहरिया

World Hypertension Day 2023 : 17 मई वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे  पर “चलो आयुर्वेद की ओर” मिशन के तहत विशेष आयुर्वेद-योग चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर दिनाँक 17 मई 2023 बुधवार को पतंजलि चिकित्सालय निहारिका कोरबा में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित है

https://youtu.be/ddCq6Zy4N28

World Hypertension Day 2023 : छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध अनुभवी आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ वैद्य डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा देंगे अपनी चिकित्सकीय सेवायें

शिविर में उच्चरक्तचाप व मधुमेह की निशुल्क जांच कर ब्लड प्रेसर तथा मधुमेह के नियंत्रण एवं उपचार हेतु परीक्षित औषधि भी निशुल्क दी जायेगी।

उच्चरक्तचाप, हृदय एवं हीट स्ट्रोक के लिये उपयोगी “शीत सुधा शरबत” भी निशुल्क पिलाया जायेगा।

17 मई वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे पर “चलो आयुर्वेद की ओर” मिशन के तहत विशेष आयुर्वेद-योग चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर का आयोजन दिनाँक 17 मई 2023 बुधवार को पतंजलि चिकित्सालय निहारिका में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया गया है।शिविर में विशेष रूप से अपनी चिकित्सकीय सेवायें

Chandigarh Big Crime News : शराब के नशे में धुत महिला को उतारा मौत के घाट, गुरुद्वारे परिसर में ही शख्स ने दना-दन दागी 5 गोलिया

प्रदान करने वाले छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध अनुभवी आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ वैद्य डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा ने शिविर के विषय में बताते हुये कहा कि प्रत्येक वर्ष 17 मई को वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य लोगो को हाइपरटेंशन के प्रति जागरूक करना है, ताकि न केवल हाइपरटेंशन से अपितु हाइपरटेंशन से

संबंधित अन्य बीमारीयों से भी बचा जा सके। इसी तारतम्य में उच्च रक्तचाप तथा उनसे संबंधित रोगों हेतु विशेष निशुल्क आयुर्वेद-योग चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर का आयोजन पतंजलि चिकित्सालय निहारिका कोरबा में किया जा रहा है। उच्चरक्तचाप का सीधा संबंध हृदय से तथा शरीर में पित्त के बढ़ जाने से है। जिसके लिये

शिविर में हृदय को ताकत प्रदान करने वाला तथा पित्त का शमन करने वाला “शीतसुधा शरबत” निशुल्क पिलाया जायेगा। जो न केवल ब्लड प्रेसर को नियंत्रित करने में कारगर हैं। अपितु हीट स्ट्रोक (लू) से बचाने एवं उसके उपचार हेतु भी अत्यंत लाभकारी है। साथ ही शिविर में ब्लड प्रेसर के साथ साथ रक्त शर्करा की निशुल्क जांच कर ब्लड

प्रेसर तथा मधुमेह के नियंत्रण एवं उपचार हेतु परीक्षित औषधि भी निशुल्क दी जायेगी। साथ ही शिविर में आये उच्चरक्तचाप एवं मधुमेह रोगियों को उनके लिये उपयोगी योगाभ्यास तथा प्राणायाम का व्यक्तिगत रूप से अभ्यास कराकर विशेष प्रायोगिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा । साथ ही रोगियों को उनके लिये उपयोगी जीवनशैली के बारे में भी व्यक्तिगतरूप से

परामर्श देने के साथ साथ उनके लिये लाभकारी दिनचर्या-ऋतुचर्या, आहार-विहार के विषय मे व्यक्तिगतरूप से विस्तार से परामर्श दिया जाएगा। चिकित्सक डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा ने अंचलवासियों से 17 मई वर्ल्ड हाइपर टेंशन डे के इस विशेष दिन पर उच्चरक्तचाप तथा मधुमेह से संबंधित पतंजलि चिकित्सालय निहारिका कोरबा में आयोजित इस विशेष निशुल्क आयुर्वेद-योग चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर का लाभ उठाने की अपील की है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU