World Cup : विश्व कप के लिये फिट नहीं हुए तो कीवी टीम के मेंटर की भूमिका निभा सकते हैं विलियम्सन

World Cup :

World Cup फिट न होने पर विश्व कप में न्यूजीलैंड के मेंटर बन सकते हैं विलियम्सन

 

World Cup रावलपिंडी !  न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन अगर भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप के लिये फिट नहीं हुए तो वह शीर्ष आयोजन में कीवी टीम के मेंटर की भूमिका निभा सकते हैं।

Naxalite attack : मल्लिकार्जुन खड़गे ने दंतेवाडा में हुए नक्सली हमले की कड़ी निंदा की

World Cup उल्लेखनीय है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2023 सीजन के उद्घाटन मैच के दौरान दाहिने घुटने में फ्रैक्चर होने के बाद विलियम्सन टूर्नामेंट से बाहर हो गये और बैसाखी के सहारे स्वदेश लौटे थे। विलियम्सन ने बाद में अपने घुटने की सर्जरी करवाई और वह इस समय रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।

https://jandhara24.com/news/153046/most-expensive-fish-in-the-world-only-one-fish-sold-for-more-than-2-crores/
World Cup  ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार, न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा, “उनकी स्थिति पर (विश्व कप के संबंध में) कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। उन्होंने सर्जरी करवा ली है और जहां तक हमें पता है वह सफल रही है। वह अभी रिहैब प्रक्रिया के शुरुआती चरण में ही हैं।”

उन्होंने कहा, “उनका एकदिवसीय विश्व कप में खेलना मुश्किल है, लेकिन हम उनके जैसे खिलाड़ी को बाहर नहीं करना चाहते। वह टीम में जिस की चीजें लेकर आते हैं, हम उस छोटे सी संभावना को बाहर नहीं कर सकते। हां, बिल्कुल (वह बतौर मेंटर भारत आ सकते हैं)।”

World Cup  एकदिवसीय विश्व कप के पांच अक्टूबर से शुरू होकर 19 नवंबर को समाप्त होने की संभावना है। यह टूर्नामेंट 12 भारतीय शहरों में खेला जायेगा, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अभी आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं किया है।

आमतौर पर आईसीसी विश्व कप के कार्यक्रमों की घोषणा कम से कम एक साल पहले कर देता है, लेकिन इस बार वह बीसीसीआई से भारत सरकार से जरूरी मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहा है। आधिकारिक कार्यक्रम घोषित न होने से न्यूज़ीलैंड की दीर्घकालिक योजना कुछ हद तक बाधित हुई है।

World Cup  स्टीड ने कहा, “यह (कार्यक्रम) अभी जारी नहीं हुआ है, इसलिए हम इसके बारे में बहुत कुछ नहीं कर सकते हैं। अभी योजनाओं को अंतिम रूप देना काफी मुश्किल है। लेकिन यह खिलाड़ियों को अवसर देता है कि वे यहां (पाकिस्तान में) न्यूजीलैंड के लिये खेलें और प्रदर्शन करें।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU