World Championships : विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं अदिति

World Championships

World Championships विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं अदिति

 

World Championships बर्लिन !   युवा भारतीय तीरंदाज़ अदिति स्वामी और ज्योति सुरेखा वेन्नम ने विश्व तीरंदाज़ी चैंपियनशिप की महिला कंपाउंड एकल प्रतियोगिता में शनिवार को क्रमशः स्वर्ण और कांस्य पदक हासिल किये।

पिछले महीने जूनियर विश्व चैंपियन बनने वाली अदिति फाइनल में मेक्सिको की आंद्रेया बेकेरा को 149-147 से हराकर सीनियर विश्व चैंपियनशिप में एकल खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गयीं।

World Championships इससे पूर्व, 17 वर्षीय अदिति ने सेमीफाइनल में अपनी हमवतन ज्योति को 149-145 से हराया। ज्योति ने हालांकि इस हार से शानदार तरीके से उभरते हुए कांस्य पदक मैच में तुर्कीये की इपेक तोमरुक को 150-146 से मात दी।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को अदिति, ज्योति और परनीत कौर की भारतीय महिला कंपाउंड टीम ने विश्व चैंपियनशिप में भारत का पहला स्वर्ण जीता था।

Gram Panchayat Bakavand : फोटोकॉपी की आड़ में सचिव ने हड़पे 49 हजार रु., ग्राम पंचायत बकावंड में खुली लूट चल रही है सरकारी धन की,

World Championships दिन के आगामी मुकाबलों में भारत के ओजस प्रवीण देओतले पुरुष एकल कंपाउंड प्रतियोगिता के क्वार्टरफाइनल में पोलैंड के ज़ेमिस्लाव कोनेकी का सामना करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU