World Champion Women’s Compound Team : विश्व चैंपियन महिला कंपाउंड टीम को मोदी ने दी बधाई

World Champion Women's Compound Team :

World Champion Women’s Compound Team विश्व चैंपियन महिला कंपाउंड टीम को मोदी ने दी बधाई

World Champion Women’s Compound Team नयी दिल्ली !   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व तीरंदाज़ी चैंपियनशिप में भारत के लिये पहला स्वर्ण पदक जीतने वाली महिला कंपाउंड टीम को बधाई दी है।

World Champion Women’s Compound Team प्रधानमंत्री ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा, “भारत के लिये यह गर्व का क्षण है। हमारी असाधारण महिला कंपाउंड टीम ने बर्लिन में आयोजित विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में भारत को उसका पहला स्वर्ण पदक दिलाया है। हमारे चैंपियन्स को बधाई! उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के कारण यह उत्कृष्ट परिणाम आया है।”

उल्लेखनीय है कि वी. ज्योति सुरेखा, अदिति स्वामी और परनीत कौर की भारतीय तिकड़ी ने शुक्रवार को बर्लिन में कंपाउंड महिला टीम फाइनल में मेक्सिको पर 235-229 की शानदार जीत दर्ज कर विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में देश को उसका पहला स्वर्ण पदक दिलाया।

Pakistan Big News :  इमरान इस्लामाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

पहले राउंड में बाई मिलने के बाद भारत ने तुर्की, चीनी ताइपे और कोलंबिया को हराकर फाइनल में कदम रखा था। विश्व अंडर-21 और अंडर-18 खिताब जीतने वाले भारतीय तीरंदाजों ने कभी भी सीनियर स्तर पर विश्व खिताब नहीं जीता था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU