बदनामी की डर से महिला ने की आत्महत्या, 13 साल की बेटी का अश्लील वीडियो वारयल हो जाने का था डर, पढ़िए पूरी खबर

दुर्ग जिले के टाउनशिप में रहने वाली एक 36 वर्षीय महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ससुरालों वालों ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है की मृतका की बेटी का एक पड़ोस के लड़के ने अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दी थी । इस कारण कही बदनामी न हो जाए, इस वजह से उसकी माँ ने आत्महत्या कर ली हैं।

 

वही मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर इल्जाम लगते हुए कहा है, वे उसकी बेटी को प्रताड़ित किया करते थे, इसकी शिकायत भिलाई नगर सीएसपी थाने में भी की गयी है। मरने से पहले मृतका को बुरी तरह से पीटा भी गया था। मृतका के प्राइवेट पार्ट में चोट के निशान भी मिले है। मृतका के मायके पक्ष के परिवारों वालों का कहना है की उनकी बेटी आत्माहत्या नहीं कर सकती बल्कि उसको मारकर फांसी पर लटकाया गया है। जिस कमरे में घटना को अंजाम दिया गया वहां का दरवाजा भी अंदर से खुला हुआ था। वही पुलिस वालों कहना है की रिपोर्ट आने बाद ही हत्या है या आत्महत्या इसका खुलासा हो पाएगा।

 

फांसी पर लटका शव,दरवाजा खुला

मिली जानकारी के अनुसार मृतका अपने परिवार वालों के साथ भिलाई टाउनशिप में रहती थी। उनकी एक 13 साल की एक बेटी थी। मृतका के परिवार वालों ने कुछ दिन पहले एक नाबालिग के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी, की उनकी 13 साल की बेटी का किसी युवक के द्वारा अश्लील वीडियो वायरल किया गया था। लेकिन पुलिस के द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया। पुलिस को सोमवार को सुचना मिलती है कि एक महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पंचनामा करके पीएम के लिए भेज दिया। कुछ बड़ी संख्या में महिलाएं और मृतका के परिजन भिलाई नगर थाने में पहुंचकर जमकर हंगामा किया। और आरोपी के खिलाफ कड़ी कड़ी से कार्यवाई की मांग भी की हैं।

 

परिवार वालों का कहना है की नाबालिग बेटी के बदमानी डर से मृतका ने फांसी लगायी है वही परिवार वालों ने पुलिस पर आरोप लगते हुए भी कहा है की उन्होंने अश्लील वीडियो वायरल करने वाले आरोपी के खिलाफ कुछ दिनों पहले शिकायत दर्ज कराई थी ,लेकिन पुलिस ने सोमवार को मामला दर्ज किया।

Editor-in-Chief सुभाष मिश्र की कलम से – नक्सलवाद समस्या कानूनी या विषमता

 

नगर सीएसपी प्रकाश तिवारी ने बताया

भिलाई नगर सीएसपी प्रकाश तिवारी ने कहा की उन्होंने कल मामला दर्ज कर लिया है और जाँच भी कर रही है। सीएसपी कहा की अश्लील वीडियो वायरल करने की शिकायत मिली थी। पुलिस ने जब मामले जाँच शुरू कर दी तो आरोपी ने उस वीडियो को डिलीट भी कर दिया। उसके बाद मोबाइल को जब्त कर साइबर टीम को दिया गया गया जिससे वीडियो को रिकवर किया जा सके। यदि रिकवरी वीडियो में पुख्ता साक्ष्य मिलेंगे तो आरोपी कार्रवाई की जाएंगी।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU