Wife lover : पत्नी के आशिक ने ममेरे भाई के साथ मिलकर की थी पति की हत्या

Wife lover :

Wife lover : दीपका पुलिस ने सुलझाई हरदीबाजार रोड किनारे हुए अंधे कत्ल की गुत्थी, आरोपी पकड़ाए

 

 

Wife lover : कोरबा। हरदीबाजार रोड किनारे हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को दीपका पुलिस ने सुलझा लिया है। पत्नी के आशिक ने ममेरे भाई के साथ मिलकर उसकी हत्या की थी। पुलिस ने मामले आरोपी दयाशंकर यादव पिता स्व. धनीराम यादव उम्र 30 साल साकिन दादर थाना दीपका और सतीश यादव पिता स्व. रामरतन यादव उम्र 29 वर्ष साकिन कटरा थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा को पकड़ा है।

Wife lover :  विगत 1 मार्च को ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 आर 7370 का चालक अजय भार्गव दीपका हरदीबाजार रोंड़ 19 नंबर कांटा के पास गढ्डा के कीचड़ में मृत अवस्था में पड़ा मिला था। शव का पंचनामा कर पीएम कराया गया। परिजन एवं गवाहों का कथन लिया गया। परिजनो द्वारा मृतक का अवैध संबंध ग्राम मांगामार का संदेही की पत्नि के साथ होना उसी अवैध संबंध के कारण मृतक अजय भार्गव की हत्या होना शंका जाहिर किया था।

 

Energy sector उर्जा क्षेत्र को एक नई मजबूती मिलने के संकेत : एनटीपीसी कोयला और एसईसीएल करेगा बिजली उत्पादन

इसी आधार पर थाना दीपका पुलिस द्वारा भी प्रकरण को हत्या मानकर गंभीरता से विवेचना की जा रही थी। इसी कड़ी में संदेही को थाना लाकर पूछताछ करने पर बताया कि मृतक का अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध एवं फोन में बातचीत का रिकॉर्डिंग को सुनने पर संदेही द्वारा आक्रोश में आकर अजय भार्गव का हत्या करने का प्लान बनाया और दिनांक घटना को बाइक में अपने ममेरा भाई के साथ आकर मृतक अजय भार्गव को हाथ झापड़ से मारना व कीचड़ में दबाकर हत्या करना स्वीकार किया। उपरोक्त आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU