माँ ने घूमने जाने के लिए मना किया तो 10 साल की बच्ची फांसी पर झूली, पढ़िए पूरी ख़बर

मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक छात्रा के आत्महत्या का मामला सामने आया है। छात्रा कक्षा पांचवी में पढ़ती थी। परिजनों ने बताया की वह घूमने जाने की जिद कर रही लेकिन उसकी माँ ने मना कर दिया। इस बात से दुःखी होकर छात्रा ने अपने कमरे में फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या ली । फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार छात्रा की उम्र 10 साल की थी। वह क्लास पांचवी में पढ़ती थी। माँ -बाप की अकेली बेटी थी। छात्रा अपनी माँ से भेड़ाघाट घूमने की जिद कर रही थी लेकिन माँ ने मना कर दिया। पूरी घटना जबलपुर थाना के धन्वंतरि नगर थाना क्षेत्र का हैं।

 

कमरे के पर्दे को बनाया फंदा

बताया जा रहा की मृतका छात्रा तेजस्विनी धन्वन्तरि जसूजा सिटी वाले भलावी परिवार की इकलौती बेटी थी। वह लिटिल वर्ल्ड स्कूल की छात्रा थी। माँ ने उसे पढ़ाई करने और होमवर्क करने के लिए कहा । लेकिन छात्रा लगातार भेड़ाघाट घूमने जाने की जिद करती रही । इस बात पर छात्रा की मम्मी ने उसे डांट दिया। इससे आहात होकर छात्रा अपने कमरे में चली जाती है और कमरे के परदे को फंदा बनाकर लटक जाती है।

 

माँ की चीख पुकार

छात्रा की माँ थोड़ी देर के बाद उसके कमरे में जाती है तो दरवाजा खोलने पर वहां मंजर ही देखने लायक था। छात्रा परदे से लटकती हुई मिलती है। यह मंजर देखकर माँ की चीख निकल जाती है। जिसे सुनकर आस पड़ोस के लोग वह जमा हो जाते है। और पुलिस को घटना की जानकारी दी जाती हैं। पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को पोस्टमार्डम के लिए भेज देती है। वही छात्रा की माँ का रो-रोकर बुरा हाल हैं।

 

supreme court breaking : इस मामले में चुनाव आयोग की कड़ी आपत्ति, सुप्रीम कोर्ट का इनकार, आइये पढ़े पूरी खबर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU