Western Railway लोको पायलट की सतर्कता से 89 शेरों की बची जान

Western Railway

Western Railway लोको पायलट की सतर्कता से 89 शेरों की बची जान

 

Western Railway भावनगर !  पश्चिम रेलवे में गुजरात के भावनगर रेलवे मंडल के लोको पायलटों की सतर्कता से 89 शेरों ( सिंहों ) की जान बचायी गयी।
मंडल रेल प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि लोको पायलटों द्वारा सावधानी रखने की वजह से पिछले तीन वित्तीय वर्ष 2021-22 में 29 शेर, 2022-23 में 27 शेर तथा वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 में 33 शेरों को रेलवे की चपेट में आने से बचाया गया। वन विभाग और रेलवे प्रसाशन द्वारा मिलकर रेलवे ट्रैक के पास सिहों की आवाजाही पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

Chhattisgarh Public Service Commission छत्तीसगढ़ पीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2023 के परिणाम घोषित


Western Railway  मंडल ने शेरों को ट्रेन की चपेट में आने से बचाने के लिये विभिन्न उपाय किये गये हैं। मंडल  ने लोको पायलटों को गति नियंत्रण के लिये सख्त निर्देश दिये हैं। उन्हें जंगल के क्षेत्र जैसे ढसा से पीपावाव, गाधकडा से वीजपडी, राजुला सिटी से पीपावाव पोर्ट और राजुला से महुवा सेक्शन में विशेष सावधानी रखते हुये एवं हार्न बजाते रहने और गति सीमा को नियंत्रण में रखने का निर्देश जारी किया गया है, जिसकी लोको पायलट अनुपालन कर रहे हैं। शेरों के रेलवे ट्रैक के आसपास होने की स्थिति ज्ञात होने पर रेल प्रसाशन द्वारा सावधानी आदेश जारी किये जाते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU