Samsung :  डुअल कैमरे के साथ सैमसंग का सस्ता स्मार्टफोन भारत में लॉन्च

Samsung Galaxy M04 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन की कीमत 10 हजार रुपये से कम रखी गई है. 

Samsung ने अपने एंट्री-लेवल स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इसका नाम कंपनी ने Samsung Galaxy M04 रखा है. इसकी कीमत 10 हजार रुपये से कम रखी गई है. 

Samsung Galaxy M04 में दो साल मेजर एंड्रॉयड अपग्रेड दिया जाएगा. ये फोन Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है. यानी इस फोन में Android 14 तक का सपोर्ट देखने को मिलेगा. 

Samsung Galaxy M04 में 6.5-इंच की HD+ LCD स्क्रीन दी गई है. इसका रेज्योलूशन 720x1600 पिक्सल का है. इस फोन में MediaTek Helio P35 प्रोसेसर दिया गया है. ये Android 12 बेस्ड कंपनी के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. 

इस फोन में 8GB तक का रैम RAM Plus फीचर के साथ दिया गया है. इस फोन में 128GB की इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसको microSD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. 

 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth, GPS, एक USB-C पोर्ट और एक 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है. सिक्योरिटी के लिए इसमें कंपनी ने फेस अनलॉक बायोमैट्रिक का सपोर्ट दिया गया है.

कैमरा 13-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें 5,000mAh की बैटरी 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है.