Bastar

 बाल्यावस्था में शेर - चीतों के साथ खेलने वाले चेंदरू की सुध ली सरकार ने 

गृहग्राम गढ़बेंगाल में स्थापित होगी चेंदरू मंडावी की आदमकद प्रतिमा

बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण से 10 लाख की मंजूरी, प्राधिकरण की बैठक में अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने की घोषणा

चेंदरू अभिनीत हॉलीवुड फिल्म को मिल चुका है ऑस्कर अवार्ड 

बालपन में ही वह  शेर, चीते जैसे खूंखार वन्य प्राणियों के साथ खेला करता था। वन्य प्राणियों के प्रति उस बालक के मन में अथाह प्रेम और सम्मान था।

चेंदरू के सम्मान में वन्य प्राणी इस कदर झुक जाते थे कि अपनी वंशानुगत हिंसात्मकता को भी वे भूल जाते थे, ऐसा गुणी और बहादुर था बस्तर के नारायणपुर का हमारा अपना यह वन पुत्र.

विधायक लखेश्वर बघेल ने बताया कि चेन्दरू जब छोटा बच्चा था तब उसे खेलने के लिए उसके पिता एवं दादा ने उपहार में शेर का एक शावक दिया था

हॉलीवुड के एक बड़े फिल्म निर्माता ने बस्तर पहुंचकर चेंदरू को ’द टाईगर ब्वाॅय करार दिया। इसी के साथ चेंदरू भी पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हो गया।

चेंदरू तो खुद विश्व विख्यात हुआ ही अपितु उन्होंने अबूझमाड़ बस्तर को भी विश्व पटल पर प्रसिद्धि दिलाई। 

चेंदरू के जीवन पर बनी फिल्म ’’द जंगल सागा’’ को ऑस्कर पुरस्कार भी प्राप्त हुआ था।