watermelon भीषण गर्मी में गला तर करने जमकर हो रही तरबूज की खरीदी 

watermelon

watermelon गर्मी में गला तर करने जमकर हो रही तरबूज की खरीदी 

watermelon कोरबा। तरबूज का नाम आते ही लोगों को भीषण गर्मी में भी तरोताजगी दिलाने वाले विशेष फल की याद आ जाती है। गर्मी के इस खास फल को लेकर लोगों में इसकी दीवानगी है। भीषण गर्मी से राहत पाने को लोग शहर और ग्रामीण अंचल में जमकर खरीददारी की जा रही है। मांग अधिक होने से किसानों को अच्छे दाम मिल रहे हैं। शहर की सडक़ों पर तरबूज की दुकान लगने लगी हैं, जहां लोग अपनी मनपसंद तरबूज खरीद रहे हैं। मौसम अनुकूल रहने के कारण तरबूज की पैदावार भी अच्छी है।

watermelon दरअसल तरबूज खाने से गर्मी में काफी राहत मिलती है, क्योंकि तरबूज में पानी की मात्रा अधिक होती है। इसे लेकर गर्मी में तरबूज लोगों की पहली पसंद बन जाता है। यह सीजनल फल गर्मी से राहत तो देता है, वहीं तरबूज खाने से सेहत भी अच्छी रहती है, जिसे देखते हुए गर्मी की शुरुआत से ही बाजारों में भारी मात्रा में तरबूज उतर चुका है। लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।

Power Plant Korba राखड़ का निपटारा बड़ी चुनौती : राखड़ के शत प्रतिशत निपटान में विद्युत संयंत्र फिसड्डी

हालांकि अभी 20 से 30 रुपए किलो के हिसाब से मिल रहा है, लेकिन फिर भी लोग इसे खरीद रहे हैं। अप्रैल के पहले सप्ताह में गर्मी तेवर दिखाने लगी है। सुबह 11 बजते ही तपिश बढ़ रही है। यह स्थिति शाम चार बजे तक रहती है। शहर के फुटपाथ पर तरबूज बेच रहे दुकानदार ने बताया कि अभी सभी साइज में तरबूज का फल आ रहा है। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के किसान तरबूज की खेती कर रहे हैं। मौसम ठीक रहने से डिमांड अधिक है। वहीं अच्छे दाम भी मिल रहे हैं। करीब 2-3 किलो के तरबूज की कीमत 40-60 रुपये तक हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU