volleyball competition हरदी में वॉलीबॉल प्रतियोगिता में ग्रामीण स्तर में कुरकुटी व ओपन में हरदी विजेता

volleyball competition

volleyball competition हरदी में वॉलीबॉल प्रतियोगिता में ग्रामीण स्तर में कुरकुटी व ओपन में हरदी विजेता

volleyball competition सरायपाली । ग्राम हरदी (गाताडीह ) में स्वर्गीय मुरलीधर प्रधान की स्मृति में 19वीं ग्रामीण एवं ओपन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन ओम युवा स्पोर्ट्स क्लब हरदी के तत्वाधान में किया गया। प्रथम दिवस 16 टीमों के मध्य ग्रामीण स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसका उद्घाटन शाउमावि घरजरा प्राचार्य पवन दिवान के मुख्य आतिथ्य में एवं व्यख्याता पूनम सिंह साहू, मुक्तिप्रकाश एक्का, शाउमावि खम्हरिया प्राचार्य सेवक लाल पटेल एवं संकुल समन्वयक पीतांबर साहू की विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

फाइनल मुकाबला कुरकुटी एवं किशनपुर के मध्य खेला गया जिसमें कुरकुटी की टीम को प्रथम पुरस्कार 6000 रु एवं ट्राफी स्व. मुरलीधर प्रधान की स्मृति में युगल किशोर प्रधान द्वारा, एवं द्वितीय पुरस्कार किशनपुर की टीम को 4000 रु स्व. लक्ष्मण साहू की स्मृति में अमरनाथ साहू द्वारा प्रदान किया गया । मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कृष्णा साहू किशनपुर को दिया गया। द्वितीय दिवस ओपन वॉलीबॉल प्रतियोगिता में चार टीमों ने भाग लिया।

जिसका उद्घाटन जनभागीदारी समिति हा.से. स्कूल धोबनी अध्यक्ष तोषण साहू, हा.से. स्कूल अमोदी अध्यक्ष जीवन सिंह नेताम, हा.से. स्कूल गाताडीह अध्यक्ष अमरसिंह नेताम, हा.से. स्कूल घरजरा अध्यक्ष उमेश साहू की उपस्थिति में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में खिताबी मुकाबला हरदी एवं लचीदा के मध्य खेला गया जिसमें हरदी ने लचीदा को पराजित कर पुनः विजेता का खिताब हासिल किया। मैन ऑफ द मैच गोलू गुप्ता हरदी को चुना गया।

 

volleyball competition  विजेता टीम को ₹6000 स्व मुरलीधर प्रधान की स्मृति में युगल किशोर प्रधान द्वारा एवं उपविजेता लचीदा टीम को 4000 रु एवं ट्राफी स्व. विशेषर साहू की स्मृति में कैलाश साहू द्वारा प्रदान किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सरसीवां के पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष अलगराम साहू थे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सेतुप्रसाद, वरिष्ठ भाजपा नेता महेत्तर साहू, सरसीवां भाजपा मंडल अध्यक्ष झाड़ू लाल साहू, स.उप निरीक्षक पुरेन्द्र मल्होत्रा उपस्थित थे।

Saraipali Primary School शासकीय हाईस्कूल, उच्च प्राथमिक, प्राथमिक सिरबोड़ा में विदाई समारोह किया गया आयोजित

प्रतियोगिता को सफल बनाने में ओम यूवा स्पोर्ट्स क्लब, ग्रामवासियों एवं निर्णायकों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन संयोजक हिमांशु प्रधान ने किया यह जानकारी गोवर्धन साहू ने दी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU