Vijayadashami Special : विजयदशमी के पावन पर्व पर जीवनदान सेवा संस्था ने वोटर जागरूकता अभियान की शुरुआत की

Vijayadashami Special

Vijayadashami Special : विजयदशमी के पावन पर्व पर जीवनदान सेवा संस्था ने वोटर जागरूकता अभियान की शुरुआत की

 

शुभम उपाध्याय ब्यूरो राजनांदगाँव

Vijayadashami Special :भारत पूरे विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश माना जाता है। यहां की जनता लोकतांत्रिक तरीके से अपने जन् प्रतिनिधियों का चुनाव करते हैं। मतदान की प्रति जनता की जागरूकता उनकी समझ पूरे विश्व को अचंभित कर देती है । चुनाव में उनकी खामोशी और शांत स्वभाव जनप्रतिनिधियों को चुनाव तक चैन से बैठ नहीं देती है ।

Rajnandgaon News : विजय दशमी के अवसर पर पुलिस लाइन में शस्त्र पूजा, वैदिक मंत्रों का उच्चारण किया गया

Vijayadashami Special :उनका फैसला कब किस करवट बदल ले वह अंत तक उसको नहीं जान पाए । वैसे तो निर्वाचन आयोग तटस्थ निष्पक्ष एवं शांति प्रिय मतदान के लिए प्रचार प्रसार एवं अन्य माध्यमों से जनता को जागरूक करती है। साथ ही उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित प्रोत्साहित एवं जागरूक भी करती है ।

जहां यह कार्य निर्वाचन आयोग एवं प्रशासन के माध्यम से होता है वहीं अनेक संस्थाएं भी है जो आमजन को उनके मताधिकार का महत्व उनके मताधिकार की शक्ति और उनके मताधिकार से क्या कर सकते हैं इस बात के लिए जागरूक करने में लगे रहते हैं ।

https://jandharaasian.com/bharose-ke-5-saal

इसी प्रकार शहर की जीवनदान सेवा संस्था ने विजयदशमी के पावन पर्व पर मतदाताओं को जागरूक करने हेतु वोटर जागरूकता अभियान की शुरुआत की एवं लोगों से अपील की अपने मताधिकार का उपयोग कर सही प्रतिनिधि चुने, जिसके लिए संस्था ने लोगों से जुड़ने की अपील की है अपने आसपास के लोगों को जागरूक करें एवं अपने परिवार

को सुरक्षित करें संस्था ने तीन जनहित मुद्दों को लोगों के समीप रखा जिसमें अपराधी घटना बेटी की सुरक्षा, शिक्षा के क्षेत्र में सही कार्य, स्वास्थ्य के क्षेत्र में सही कार्य इन जनहित मुद्दों को पूर्ण करने की जवाबदारी जो भी प्रतिनिधि लेंगे मतदाता उसे ही अपना मत दे, आज इसकी शुरुआत करते हुए संस्था ने लोगों से अपील की जिसमें यात्री वाहनों

के मालिकों ने इसमें सहयोग कर अपने वाहनों में फ्लेक्स लगवाकर संस्था के इस मुहिम में सहभागी बने।
इसकी शुरुआत दिग्विजय महाविद्यालय परिसर में स्थित रियासत कालीन प्राचीन बलदेव जी राधा कृष्ण मंदिर में राजपुरोहित दिलीप दास वैष्णव जी के द्वारा पूजा अर्चना कर

शुरुआत की गई। इसमें प्रमुख रूप से संस्था के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र लाल जंघेल, प्रदेश महासचिव हरीश भानुशाली, प्रदेश उपाध्यक्ष भारत भूषण दास वैष्णव, सूरज गुप्ता, किशोर साहू, अमित चौहान, भूखन वर्मा, रतीलाल साहू, राजकुमार टंडन, बलराम पाटिला, गणेशु जांगड़े, हेमंत मिठिया, रौनक बाफना, शांतिलाल शांडिल,हुमन लाल सिंहा, प्रफुल्ल चंद्राकर, अभय जंघेल, संजय रामटेके आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU