Vidisha latest news : बुजुर्ग के शव के साथ सरकारी सिस्टम का अमानवीय चेहरा सामने आया

Vidisha latest news :

Vidisha latest news जिस बुजुर्ग के शव को चूहों ने कुतरा, उसका मुस्लिम परिवार ने किया अंतिम संस्कार

Vidisha latest news विदिशा। शहर में एक तरफ बुजुर्ग के शव के साथ सरकारी सिस्टम का अमानवीय चेहरा सामने आया तो वहीं दूसरी तरफ एक मुस्लिम परिवार ने धर्म की बेडिय़ों को तोड़ते हुए बुजुर्ग का अंतिम संस्कार कराकर मानवीयता की मिसाल दी।

नंदवाना श्रीजी गली में रहने वाले 70 वर्षीय रमेश भोंसले के साथ शुक्रवार को एक सडक़ हादसा हो गया जिसमें उनकी मौत हो गई। शव अस्पताल के शवगृह में रखा था जहां चूहों ने नाक और उंगली कुतर डाली। शनिवार को उनका पीएम कराया गया बाद में जिस मुस्लिम परिवार के साथ वह रहते थे उन्हीं ने हिंदू रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया।

मृतक रमेश मूलत: नागपुर के रहने वाले थै। वे 50 साल से भी ज्यादा समय से विदिशा में रह रहे थे। पहले वे दुर्गानगर क्षेत्र में रहते थे, बाद में नंदवाना श्रीजी गली में आकर रहने लगे।

वे अकेले ही रहते थे उनका कोई परिवार नहीं था। यहां वे एक मुस्लिम परिवार के साथ कई सालों से रह रहे थे, उसी परिवार के शफीक शाह ने रमेश का अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज से किया। शफीक शाह ने बताया कि रमेश भोंसले उनके मुंह बोले मामा था।

उनकी मां बन्नो बी ने मृतक रमेश भोंसले को राखी बांधी थी, तभी से रमेश परिवार के सदस्य ही तरह उनके साथ ही रहते थे। उनकी मौत की खबर सुनकर शफीक का परिवार सदमे में है, वे कहते हैं कि घर में एक ही बुजुर्ग बचे थे अब वह भी नहीं रहे।

शफीक ने अन्य लोगों के साथ मिलकर उने ही घर से हिंदू रीति रिवाज से अंतिम यात्रा निकाली और शमशान में पूरे रीति रिवाज से उनकी चिता को आग दी। उनके साथ अन्य लोग भी चिता में आग देने शामिल हुए थे। शफीक ने कहा कि वे हिंदू धर्म के अनुसार उनकी तेरहवीं का कार्यक्रम भी करेंगे। एक मंदिर में ब्राह्मणों को भेाजन कराएंगे। मृतक रमेश के कई मित्र भी आर्थिक रूप से उनकी ददद करने आगे आए हैं।

Bhopal news today विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी शिवराज सरकार

रमेश के पड़ोसी मनोज पोरिया बताते हैं कि वे कई सालों से इसी मुस्लिम परिवार के साथ ही रहते थे, शफीक शाह का परिवार उनकी पूरी देखभाल करता था। मृतक रमेश भोंसले वापस घर जाने के लिए निकले तो सडक़ पर एक तेज गति से आ रही बुलेट चालक ने उन्हें टक्कर मार दी इसके उपरांत उपचार के दौरान रमेश भोंसले की मौत हो गई थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU