Vande Bharat Express- बदमाशों ने वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर किया पथराव

Vande Bharat Express

सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू से ही हमले का शिकार रही, यह इस ट्रेन पर दूसरा हमला

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ‘ड्रीम ट्रेन’ Vande Bharat Express पर पथराव किया गया। शुक्रवार शाम सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंका गया। ट्रेन जैसे ही तेलंगाना के महबूबाबाद से गुजर रही थी, बदमाशों ने ट्रेन की खिड़कियों पर पथराव शुरू कर दिया। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, पथराव के कारण ट्रेन की एक खिड़की क्षतिग्रस्त हो गई। रेलवे पुलिस ने पथराव की घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

दक्षिण मध्य रेलवे के सीपीआरओ राकेश ने कहा, “हम मामले की विस्तृत जांच शुरू कर रहे हैं। ट्रेन के विजाग पहुंचने पर रेलवे पुलिस अधिकारी ट्रेन की स्थिति का आकलन करेंगे।”

बदमाशों ने पहले भी बनाया वंदे भारत को निशाना

हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी Vande Bharat Express की तरह सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू से ही हमले का शिकार रही है। पिछले महीने ट्रेन चलने से पहले विशाखापत्तनम में रेलवे यार्ड में अज्ञात लोगों ने ट्रेन के एक डिब्बे की खिड़की पर पथराव किया था।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर तेलंगाना के सिकंदराबाद और आंध्र प्रदेश के बंदरगाह शहर विशाखापत्तनम के बीच वंदे भारत ट्रेन सेवा को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। नई और उन्नत वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें 2।0 मुंबई और सोलापुर, और मुंबई और साईनगर शिर्डी के बीच चलेंगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU