Valentine’s Day   गुलाब का फूल 40 रुपए प्रति नग, वैलेंटाइन-डे और राजनीतिक हलचलों से बढ़ी फूल बाजार में रौनक

Valentine's Day

राजकुमार मल

 

Valentine’s Day   गुलाब का फूल 40 रुपए प्रति नग

 

 

Valentine’s Day भाटापारा– वैलेंटाइन-डे। मांग का दबाव। गुलाब के फूल 20 से 40 रुपए प्रति नग जैसी कीमत पर लिए जा सकेंगे। हाल आगे भी ऐसे ही बने रहे, तो और भी ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे क्योंकि फूल उत्पादक क्षेत्रों तक चौतरफा मांग पहुंच रही है।

Valentine’s Day पुष्पन की अवधि में गुलाब को इस बार मौसम का भरपूर साथ मिल रहा है। इसलिए फूल बाजार में मांग के अनुरूप आपूर्ति हो रही है। यह स्थिति वैलेंटाइन-डे के लिए अच्छी मानी जा रही है। फिलहाल बाजार भरपूर मांग की राह देख रहा है क्योंकि रुझान, बेहतर भविष्य का संकेत दे रहे हैं। इसलिए गुलाब के लिए, उत्पादक क्षेत्र को दिए जाने वाले ऑर्डर में मात्रा बढ़ाई जा रही हैं।

Valentine’s Day ध्यान इस बाजार में

 

शहर का फूल बाजार करीब के कस्बों में भी अच्छी पहचान रखता है। इसलिए पहली प्राथमिकता इन कस्बों के रिटेल काउंटरों को दी जा रही है। विस्तार की संभावना इसलिए भी है क्योंकि शहर की अपेक्षा छोटे काउंटरों से मांग में निरंतरता बनी हुई है। इसलिए भी बाजार ने उत्पादक क्षेत्र से लगातार संपर्क बनाए रखा है। अवसर है वैलेंटाइन-डे का, इसलिए वह प्रजातियां पहले खरीदी जा रहीं हैं, जिनकी मांग इस मौके पर निकलती है।

Valentine’s Day दबाव में है पश्चिम बंगाल

 

पश्चिम बंगाल को देश में फूल उत्पादक प्रांत के रूप में पहचाना जाता है। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और विधानसभा चुनाव का दौर गुजरने के बाद, यहां के फूल उत्पादक किसान, वैलेंटाइन-डे के लिए निकल रही मांग के दबाव में हैं। पहले से की गई तैयारी का लाभ हमेशा की तरह इस वैलेंटाइन-डे पर भी मिल रहा है, भरपूर मांग के रूप में।

Valentine’s Day साथ इनका भी

 

छोटे पैमाने पर ही सही लेकिन अपने छत्तीसगढ़ में फूलों की खेती करने वाले किसानों का भी साथ फूल बाजार को मिल रहा है। इसलिए शॉर्टेज जैसी स्थितियों से बाजार इनकार कर रहा है। बाजार का कहना है कि इस बार फूल का उत्पादन छत्तीसगढ़ में बढ़ा हुआ नजर आ रहा है क्योंकि मौसम का पूरा साथ मिला। ऐसे में कीमत फिलहाल पूरी तरह नियंत्रण में है।

Valentine’s Day मंजूर है यह कीमत

 

Entertainment News गलती से ट्विंकल खन्ना पापा कह बैठी थी सनी देओल को

 

अवसर है वैलेंटाइन-डे का, इसलिए सामान्य कलर के गुलाब में 20,25 और 30 रुपए प्रति नग की कीमत स्वीकार की जा रही है। लाल गुलाब के दिन हैं, इसलिए यह प्रति स्टिक 30 से 40 रुपए में खरीदे जा सकेंगे। इतना जरूर है कि बुके की कीमत बढ़ा दी गई है क्योंकि भेंट- मुलाकात और राजनीतिक गतिविधियां बनी हुई है। इसलिए फिलहाल यह 200 से 300 रुपए में मिलेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU