Uttarakhand latest news : उत्तराखंड में रेड कर पकड़ी गयी पांच करोड़ की जीएसटी चोरी

Uttarakhand latest news :

Uttarakhand latest news उत्तराखंड में पांच करोड़ की जीएसटी चोरी पकड़ी गयी

Uttarakhand latest news नैनीताल  !  उत्तराखंड के काशीपुर में बैटरी स्क्रैप रिसाइकिल करने वाली दो फर्मों से पांच करोड़ की जीएसटी चोरी का मामला सामने आया है। राज्य कर विभाग की ओर से मंगलवार को छापा मारकर यह चोरी पकड़ी गयी है।

https://jandhara24.com/news/153046/most-expensive-fish-in-the-world-only-one-fish-sold-for-more-than-2-crores/
मिली जानकारी के अनुसार राज्य कर विभाग के आयुक्त व अपर आयुक्त बीएस नगन्याल के दिशा निर्देश पर सहायक आयुक्त मनमोहन असवाल के नेतृत्व में काशीपुर के महुआखेड़ा गंज औद्योगिक क्षेत्र में को बैटरी स्क्रेप रिसाइकिल करने वाली दो फर्मों पर मंगलवार को छापा मारा गया। टीम की ओर से लगभग पांच करोड़ की जीएसटी चोरी पकड़ी गयी।


Uttarakhand latest news राज्य कर विभाग की ओर से इन दो फर्मों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। केन्द्रीय आसूचना इकाई की ओर से इन दो फर्मो के लेन देन पर पिछले कुछ दिनों से नजर रखी जा रही थी। फर्मों की ओर से राज्य से बाहर स्थित अस्तित्वहीन फर्मों के बिलों की आड़ में बोगस आईटीसी का लाभ लेकर अपनी जीएसटी देयता को समायोजित किया जा रहा था।

Durg Police : एसपी ने कहा प्रशांत हमेशा उनके साथ परछाई जैसे .. पढ़िए पूरी खबर
Uttarakhand latest news इन फर्मों की ओर से खाली गाड़ियों अथवा अन्य माल वाहक वाहनों पर ई-वे बिल बनाकर उन्हें टोल प्लाजा से पास दिखाकर माल की खरीद को सही दिखाने का प्रयास किया जा रहा था। विगत तीन साल से यह गोरख धंधा किया जा रहा था।


Uttarakhand latest news राज्य कर विभाग की जांच में पता चला है कि इन दोनों फर्मों की ओर से प्रथम दृष्टया 05 करोड़ की जीएसटी चोरी की गयी है। कल दिन भर चली छापेमारी में विभाग को कई अहम जानकारी हाथ लगी है और इस संबंध में दस्तावेज भी बरामद किये गये हैं।


विभाग का अंदेशा है कि इस मामले में कई और फर्में भी संलिप्त हो सकती हैं। विभाग ऐसे फर्मों पर नजर बनाये हुए है।


Uttarakhand latest news छापा मारने वाली टीम में सहायक आयुक्त मनमोहन असवाल, टीकाराम चन्याल, सुरेन्द्र सिंह राणा, हरिओम वर्मा, अशोक कुमार, राज्य कर अधिकारी असद अहमद, सुश्री ईशा, मंजीत राणा, मनोज कुमार, सुभाष वत्सल तथा राज्य कर निरीक्षक गजेन्द्र सिंह भंडारी शामिल थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU