Urfi Javed Wearing Gajra : सिर्फ गजरा पहने दिखीं उर्फी जावेद तो भड़के लोग
Urfi Javed Wearing Gajra : उर्फी जावेद से आज हर कोई वाकिफ है. जो लोग उनकी मुखालफत करते हैं वो भी उनकी फोटो-वीडियो का इंतजार करते हैं. तो इंतजार खत्म हो गया है, उर्फी जावेद के

https://jandhara24.com/news/152273/will-abhishek-divorce-aishwarya/
Urfi Javed Wearing Gajra : लेटेस्ट वीडियो ने आते के साथ धमाका मचा दिया है. इस वीडियो में हर किसी की निगाहें सिर्फ और सिर्फ उनके पहनावे पर पर है
जिसके चलिए मोहतरमा सुर्खियां बटोरती हैं. तो आपको बता दें इस बार उर्फी के तन पर कपड़े नहीं बल्कि फूलों का गजरा है.
उर्फी जावेद अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. अजीबो-गरीब कपड़े पहन कर भरी महफिल में वो बेहद कॉन्फिडेंस के साथ चलती हैं
और उनका यही अंदाज उनके चाहने वालों को भाता है. इस बार उर्फी ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो अपनी आधी बॉडी को हाथ से ढकती नजर आ रही हैं,
तो वहीं आधी को फूलों के गजरे से छुपाती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो पर भी उर्फी को जमकर ट्रोल किया जा रहा है
उर्फी का ये वीडियो रमजान के समय आया है जिसे लेकर यूजर्स और भड़क गए हैं. एक यूजर ने उर्फी के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘रमजान का ख्याल कर लें

प्लीज.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अरे इसका तो रमजान चल रहा होगा, इसे अपने ऊपर वाले की फिक्र नहीं. ‘ हालांकि, उर्फी इस बात की परवाह बिल्कुल भी नहीं करती हैं
कि लोग उनके बारे में क्या सोचते और कहते हैं, वो तो बस बिंदास अपनी मनमौजी जिंदगी जीने में भरोसा रखती हैं.
ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब उर्फी अपने इंस्टाग्राम पर कोई फोटो और वीडियो ना शेयर करें. उर्फी की तारीफ करने वालों की भी कमी नहीं है.
उनके ड्रेसिंग सेंस को भी कुछ लोग फॉलो करते हैं. यहीं वजह है कि सोशल मीडिया पर जैसे ही वो अपना कोई फोटो-वीडियो शेयर करती हैं वो फौरन वायरल हो जाती हैं.