UP Crime News अश्लील फोटो खींच वसूली करने वाले गैंग का पर्दाफाश

UP Crime News

UP Crime News  अश्लील फोटो खींच वसूली करने वाले गैंग का पर्दाफाश

 

UP Crime News  मुरादाबाद !   उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस ने लोगों को फंसाकर महिला के साथ अश्लील फोटो खींच कर वसूली करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।


UP Crime News पुलिस अधीक्षक (नगर) अखिलेश भदौरिया ने रविवार को बताया कि 25 मई को थाना मूंढापांडे क्षेत्र के गांव खरकपुर जगतपुर निवासी अहसान अली ने पुलिस को सूचना दी थी कि 24 मई को उसके भाई इस्लाम अली का अपहरण कर लिया है। तहरीर में दो अज्ञात लोगों द्वारा भाई को बाइक पर बैठा कर ले जाने और बंधक बनाकर मार-पीट करने के संबंध में भी जानकारी दी गयी थी।

आरोप लगाया कि उसके भाई इस्लाम अली को आरोपियों द्वारा एक महिला का झाड़-फूंक व ताबीज़ से इलाज करवाने के नाम पर आज़ाद नगर स्थित अंसार हुसैन के घर में महिला के साथ अश्लील फोटो खींच लिए गए थे और फोटो के जरिए ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने की मांग रखी गई थी।


UP Crime News इस संबंध में थाना मझौला पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस विवेचना में एक चार लोगों के नाम सामने आए। इस मामले में पुलिस ने आसिम उर्फ सोनू निवासी हरथला नया गांव, सिविल लाइंस थाना, ग्यासुद्दीन निवासी महलकपुर माफ़ी, अब्दुल रहीम निवासी हासमपुर चौराहा, थाना पाकबड़ा तथा साजिया पत्नी मरहूम मुज्जमिल निवासी आज़ाद नगर थाना मझौला मुरादाबाद को गिरफ्तार कर लिया है। इनके क़ब्ज़े से बंधक बनाए गए इस्लाम अली को सकुशल बरामद किया गया।


पुलिस ने आरोपी आसिम उर्फ सोनू के कब्जे से एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस 315 बोर व ग्यासुद्दीन के कब्जे से एक एंड्रॉयड फोन, जबकि अब्दुल रहीम के पास से एक अवैध चाकू व घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल तथा नीले रंग की एक स्कूटी बरामद की गई है जबकि आरोपी अंसार निवासी आज़ाद नगर थाना मझौला व सानिया पुत्री अनीस निवासी हरथला नया गांव थाना सिविल लाइंस पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए।


गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि गिरोह बनाकर लोगों को फंसाकर गिरोह की महिला सदस्य सानिया के साथ आपत्तिजनक फोटो खींच कर उनको ब्लैकमेलिंग कर के मोटी रकम ऐंठने का काम करते हैं। झाड़ फूंक व गंडा ताबीज बनाकर लोगों का इलाज करने वाले इस्लाम अली ने ज़मीन बेची थी।

 

Special Blast Limited explosion स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड विस्फोट: हालात सामान्य करने के लिए मांगी गयी सेना से मदद

जिसका गिरोह के सदस्यों को पता था कि वह काफ़ी पैसे दे सकता है इसलिए झाड़ फूंक के बहाने इस्लाम अली को मोटरसाइकिल पर एक घर में लाया गया। जहां उसकी सानिया के साथ अश्लील फोटो खींचकर इस्लाम अली के बेटे और भाई अहसास अली से पांच लाख रुपए की मांग की गई थी। परंतु पुलिस की छानबीन में मामले का पहले ही पर्दाफाश हो जाने से रुपए ऐंठने की रची गई साज़िश पर पानी फिर गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU