Unreserved train ticket booking in railways मोबाइल ऐप के उपयोग से भोपाल मंडल को मिला 21 लाख का राजस्व

Unreserved train ticket booking in railways

Unreserved train ticket booking in railways मोबाइल ऐप के उपयोग से भोपाल मंडल को मिला 21 लाख का राजस्व

 

Unreserved train ticket booking in railways भोपाल !  रेलवे में अनारक्षित रेल टिकट बुकिंग के लिए यूटीएस मोबाइल ऐप की उपयोगिता बढ़ने से भोपाल रेल मंडल को नवंबर माह में 21 लाख रुपए से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है।


पश्चिम मध्य रेल जोन के भोपाल मंडल के एक प्रवक्ता ने आज बताया कि रेलवे द्वारा अनारक्षित टिकट यात्रियों की लाइन में लगकर टिकट लेने की झंझट को खत्म करने के उद्देश्य से वाणिज्य रेल कर्मचारियों द्वारा नवंबर माह में एक जागरूकता अभियान चलाया गया।

Unreserved train ticket booking in railways  इस दौरान रेल यात्रियाें को यूटीएस मोबाइल एप का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अभियान के दौरान भोपाल रेल मंडल में मोबाइल ऐप के माध्यम से एक लाख आठ हजार से अधिक यात्रियों ने अपने टिकट बुक किए, जिससे रेलवे को 21 लाख 45 हजार से अधिक रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है।


उन्होंने बताया कि भोपाल मंडल के सभी स्टेशनों पर ऑनलाइन अनारक्षित रेल टिकट बुकिंग के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप की सुविधा उपलब्ध है। इस ऐप को शुरू करने का उद्देश्य डिजिटल टिकटिंग मोड को प्रोत्साहित करना और सेल्फ टिकटिंग को बढ़ावा देना है।

world AIDS Day विश्व एड्स दिवस पर महाविद्यालय में आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रम


Unreserved train ticket booking in railways  इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक सौरभ कटारिया ने अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों से अपील की है कि वे मोबाइल टिकटिंग ऐप पर यूटीएस के उपयोग को बढ़ावा दें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU