Ujjain Mahakaleshwar : महाकालेश्वर में शुरू हुई शिवनवरात्रि, भोले बाबा को लगा चंदन

Ujjain Mahakaleshwar : महाकालेश्वर में शुरू हुई शिवनवरात्रि, भोले बाबा को लगा चंदन

Ujjain Mahakaleshwar : महाकालेश्वर में शुरू हुई शिवनवरात्रि, भोले बाबा को लगा चंदन

 

Ujjain Mahakaleshwar : उज्जैन : ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में शुक्रवार से शिवनवरात्रि का आगाज हो गया. पुजारियों ने भगवान महाकाल को चंदन का लेप लगाकर वर बनाया। उन्होंने नए वस्त्र पहनकर आरती उतारी। इसके साथ ही अब 9 दिनों तक भगवान का अलग-अलग रूपों में श्रृंगार किया जाएगा।

(Rural youth, women) ग्रामीण युवाओं,महिलाओं और जरूरतमंदों के लिए रीपा स्थापना से रोजगार अवसर में होगी वृद्धि

Ujjain Mahakaleshwar : शिवनवरात्र के पहले दिन नैवेद्य कक्ष में भगवान चंद्रमौलेश्वर का पूजन किया गया और कोटितीर्थ के समीप भगवान कोटेश्वर व रामेश्वर महादेव का अभिषेक किया गया। तब गर्भगृह में पुजारी घनश्याम गुरु के नेतृत्व में 11 ब्राह्मणों ने भगवान का अभिषेक किया और एकादश-एकादशनी रुद्र का पाठ किया।

आज दोपहर 2 बजे भोग आरती और दोपहर 3 बजे पूजा-अर्चना के बाद भगवान को नए वस्त्र पहनाए जाएंगे। शिवनवरात्रि के पहले दिन, देवता को जलवाहक पर सोला, दुपट्टा और मेखला पहनाने के साथ चांदी के आभूषणों से सजाया जाता है।

https://jandhara24.com/news/142105/global-investors-summit/

पुजारियों और श्रद्धालुओं का व्रत शुरू:-
जिस तरह चैत्र और शारदीय नवरात्रों में देवी दुर्गा की पूजा करने वाले भक्त व्रत रखते हैं। ऐसे करते हैं महादेव के उपासक शिवनवरात्रि। पुजारी महेश गुरु के मुताबिक, महाकाल मंदिर के पुजारी, पुरोहित और श्रद्धालु भी शुक्रवार से 9 दिन का उपवास शुरू करेंगे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU