MD of Kotak Mahindra Bank-उदय कोटक ने कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी पद से इस्तीफा दिया

MD of Kotak Mahindra Bank

अब जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक गुप्ता 31 दिसंबर तक बैंक की जिम्मेदारी संभालेंगे

नई दिल्ली। उदय कोटक ने कोटक महिंद्रा बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) और चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) के पद से इस्तीफा दे दिया है। कोटक महिंद्रा बैंक ने शनिवार (2 सितंबर) को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है। अंतरिम व्यवस्था के तहत उदय कोटक की जगह अब जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक गुप्ता 31 दिसंबर तक बैंक की जिम्मेदारी संभालेंगे। हालांकि, बैंक को अभी इसके लिए आरबीआई और मेंबर्स ऑफ बैंक से मंजूरी लेनी होगी। उदय 31 दिसंबर को रिटायर होने वाले थे।

उदय कोटक ने बैंक के बोर्ड को लिखा लेटर

उदय कोटक ने बैंक के बोर्ड को अपने हाथ से लिखे लेटर में कहा, ‘मैं इस पूरी यात्रा का दिल से हिस्सा बनकर रहा, अब आगे बढऩे का समय आ गया है। मेरे पास अभी कुछ और महीने हैं, लेकिन मैं तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे रहा हूं। मैं पिछले कुछ समय से इस बारे में सोच रहा था और मुझे लगा कि यह संस्थान के लिए सही समय है। मैं इस शानदार कंपनी का फाउंडर, प्रमोटर और महत्वपूर्ण शेयरधारक होने के नाते आने वाले सालों में पूरी दुनिया का नेतृत्व करने वाले भारत की कल्पना करता हूं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU