Twitter Blue Update : ट्वीट एडिटेबल होगा, डीपी बदलने पर ‘गायब’ होगा ब्लू टिक…ट्विटर ब्लू में आज से और क्या बदलेगा

Twitter Blue Update : ट्वीट एडिटेबल होगा, डीपी बदलने पर 'गायब' होगा ब्लू टिक...ट्विटर ब्लू में आज से और क्या बदलेगा

Twitter Blue Update : ट्वीट एडिटेबल होगा, डीपी बदलने पर ‘गायब’ होगा ब्लू टिक…ट्विटर ब्लू में आज से और क्या बदलेगा

Twitter Blue Update : अगर ट्विटर यूजर्स अपनी प्रोफाइल पर फोटो या नाम बदलते हैं तो उनका ब्लू टिक हट जाएगा। हालांकि, री वेरिफिकेशन के बाद दोबारा ब्लू टिक दिया जाएगा। यूजर्स को अपने ट्वीट्स के कंटेंट को एडिट करने का अधिकार भी मिलेगा। इसके अलावा आप 1080p वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं।

TOP 10 News Today 12 December 2022 : भूपेंद्र पटेल आज दूसरी बार लेंगे सीएम पद की शपथ, ज्ञानवापी के 8 मामलों पर सुनवाई आज , समेत 10 बड़ी खबर

Twitter Blue Update : ट्विटर एक बार फिर अपने यूजर्स के लिए ब्लू सब्सक्रिप्शन पैकेज लॉन्च करने जा रहा है। सोमवार को सर्विस दोबारा शुरू होने के बाद यूजर्स पैसे चुकाकर ब्लू टिक पा सकेंगे।

साथ ही उन्हें कंटेंट एडिट के अलावा और भी कई सुविधाएं मिलेंगी। हालांकि, Apple IOS यूजर्स के लिए यह सर्विस महंगी होगी। कंपनी की ओर से घोषणा करते हुए कहा गया है

कि ट्विटर ब्लू को सोमवार, 12 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। वेब पर सेवा की लागत $8 प्रति माह होगी, जबकि Apple iOS के लिए साइन अप करने की लागत $11 प्रति माह होगी।

इस बार ट्विटर द्वारा यूजर्स के अकाउंट की और अच्छी तरह से समीक्षा की जाएगी। केवल वेरिफाइड फोन नंबर वाले यूजर्स को ही सर्विस मिलेगी। इसके लिए ट्विटर के कर्मचारी खुद भी खातों की समीक्षा करेंगे।

ट्विटर की प्रोडक्ट मैनेजर एस्थर क्रॉफोर्ड कहती हैं, “हमने किसी भी तरह के फ्रॉड से निपटने के लिए कुछ नए कदम उठाए हैं (जो कि ट्विटर के नियमों के खिलाफ है). किसी भी यूजर को ब्लू टिक देने से पहले उसके अकाउंट की अच्छी तरह से समीक्षा की जाएगी.”

वेरिफिकेशन के बाद यूजर्स को ब्लू टिक दिया जाएगा। इसके साथ ही यूजर्स को अपने ट्वीट के कंटेंट को एडिट करने का अधिकार भी मिलेगा। हालांकि, यूजर्स 30 मिनट के अंदर कंटेंट को एडिट कर सकेंगे।

इसके अलावा आप 1080p वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही लंबे-लंबे ट्वीट भी किए जा सकते हैं। सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स के ट्वीट्स को प्राथमिकता मिलेगी और उन्हें उन्हीं यूजर्स के मुकाबले 50 फीसदी कम विज्ञापन दिखाई देंगे।

Rashifal 12 December : मकर राशि के लोगो के लिए आज धन हानि का योग, जाने अन्य राशियों का हाल

फोटो या नाम बदलने पर ब्लू टिक हट जाएगा

दिलचस्प बात यह है कि अगर यूजर्स अपने प्रोफाइल पर फोटो या नाम बदलते हैं तो उनका ब्लू टिक हट जाएगा और री-वेरिफिकेशन के बाद दोबारा ब्लू टिक दे दिया जाएगा। माना जा रहा है

कि कंपनी ने यह फीचर किसी खास कैंपेन के विरोध में अपनी प्रोफाइल फोटो और नाम बदलने वाले यूजर्स पर नकेल कसने के लिए लॉन्च किया है।

आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने जानकारी देते हुए कहा, “सब्सक्राइबर अपना हैंडल, डिस्प्ले नेम या प्रोफाइल फोटो बदल सकेंगे, लेकिन अगर वे ऐसा करते हैं तो उनका ब्लू टिक अस्थायी रूप से हटा दिया जाएगा और उनका अकाउंट फिर से वेरिफाई हो जाएगा।”

मंच पर लगातार प्रयोग हो रहे हैं

गौरतलब है कि कंपनी का अधिग्रहण मस्क ने पिछले महीने किया था। इसके बाद से वह लगातार इसे लेकर एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं। कंपनी ने ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन शुल्क 8 डॉलर रखा है।

हालांकि, कई फर्जी खातों में पैसे देकर ब्लू टिक मिलने के बाद ब्लू टिक भी आ गए। इससे उन अकाउंट्स के गलत ट्वीट्स को भी कंपनी के ट्वीट्स माना जाने लगा और इससे कई कंपनियों को भारी नुकसान हुआ।

इसे देखते हुए कंपनी को ब्लू सब्सक्रिप्शन फीचर को बंद करना पड़ा था। हालांकि, अब इसे नए तरीके से दोबारा लॉन्च किया जा रहा है।

1 thought on “Twitter Blue Update : ट्वीट एडिटेबल होगा, डीपी बदलने पर ‘गायब’ होगा ब्लू टिक…ट्विटर ब्लू में आज से और क्या बदलेगा”

  1. Pingback: Kasdol News : खेल व्यक्ति के शान्तिपूर्ण और कुशल मस्तिष्क के विकास में निर्माणकारी भूमिका को निभाता है -

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU