Twitter Blue Tick : 20 अप्रैल तक हट जाएगा यूजर्स के पास से ट्विटर का ब्लू टिक…एलन मस्क

Twitter Blue Tick : 20 अप्रैल तक हट जाएगा यूजर्स के पास से ट्विटर का ब्लू टिक...एलन मस्क

Twitter Blue Tick : 20 अप्रैल तक हट जाएगा यूजर्स के पास से ट्विटर का ब्लू टिक…एलन मस्क

 

Twitter Blue Tick : ट्विटर के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डोरसी से जुड़े एक केस में 4 अप्रैल को कानूनी कागजात में इस बात की पुष्टि हुई कि ट्विटर ‘अब मौजूद नहीं है और एक्स कॉर्प

Twitter Blue Tick : 20 अप्रैल तक हट जाएगा यूजर्स के पास से ट्विटर का ब्लू टिक...एलन मस्क
Twitter Blue Tick : 20 अप्रैल तक हट जाएगा यूजर्स के पास से ट्विटर का ब्लू टिक…एलन मस्क

https://jandhara24.com/news/152482/police-constables-dead-body-found-floating-in-the-pond-the-officers-covered-the-sheet-of-silence/

Twitter Blue Tick : नामक एक इकाई के साथ जिसके विलय कर दिया गया है। लेकिन यूजर्स इस बात से भ्रमित हैं कि एक्स कॉर्प क्या है, वहीं ट्विटर के CEO एलोन मस्क ने भी इससे जुड़ी कोई आधिकारिक एलान अब अटक नहीं किया गया है।

खबरों का कहना है कि, एक्स कॉर्प खुद एलन मस्क के स्वामित्व वाली कंपनी है। इसका व्यवसाय का मुख्य आधार सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया में है। इसी के साथ एलन

मस्क ने ट्विटर का विलय कर दिया है। ऐसे में मस्क का  ‘X’ शब्द वाला ट्वीट इसी बात का इशारा हो सकता है।

एलन मस्क कुछ न कुछ अलग करने के लिए जाने जाते हैं। एलन मस्क ने एक पोडकास्ट में बात करने के बीच बोला था कि अमेरिका को एक सुपर APP की आवश्यकता है

Twitter Blue Tick :

जो चीन के वीचैट को कड़ी टक्कर दे सके और उससे बहुत व्यापक सुविधाओं वाला हो। इसी के उपरांत से एवरीथिंग एप की बात सामने आई थी।  ELON MUSK के

Whatsapp Companion Mode : Whatsapp के कम्पैनियन मोड से कनेक्ट होंगे एक अकॉउंट से अनेक अकाउंट

ट्वीट को तीन करोड़ से अधिक बार देखा गया और 14,8000 से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है। लोग अपना अपना अंदाजा लगाकर ट्वीट कर रहे हैं। इसी तरह

अलग अलग यूजर्स अलग-अलग ट्वीट भी करने में लगे हुए है।

Twitter Blue Tick : 20 अप्रैल तक हट जाएगा यूजर्स के पास से ट्विटर का ब्लू टिक...एलन मस्क
Twitter Blue Tick : 20 अप्रैल तक हट जाएगा यूजर्स के पास से ट्विटर का ब्लू टिक…एलन मस्क

ट्विटर पर सत्यापित खातों पर लगा ब्लू टिक अब और दिन तक लोगों की प्रोफाइल पर दिख जाएगा। इस बात की जानकारी खुद एलन मस्क ने दी है।

उन्होंने सत्यापित ट्विटर खातों के लिए ब्लू टिक की सीमा तय कर दी है।  उन्होंने ट्विटर पर कहा कि ब्लू टिक हटाने की अंतिम तिथि 4/20 है। इसका मतलब है

कि यदि आपके पास ट्विटर पर नीले टिक के साथ सत्यापित खाता है, तो आपको चेकमार्क यानि ब्लू टिक के लिए भुगतान करना पड़ेगा। इसके बाद केवल वो लोग ही ब्लू टिक चेकमार्क रखेंगे, जो ट्विटर ब्लू के सदस्य हो सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU