Turkey earthquake : तेज झटको से कांपी धरती, कई इमारतें गिरी, 19 लोगों की मौत, 700 से ज्यादा घायल

Turkey earthquake : तेज झटको से कांपी धरती, कई इमारतें गिरी, 19 लोगों की मौत, 700 से ज्यादा घायल

Turkey earthquake : तेज झटको से कांपी धरती, कई इमारतें गिरी, 19 लोगों की मौत, 700 से ज्यादा घायल

 

Turkey earthquake : भूकंप: तुर्की से आज सुबह बड़ी खबर आई। यहां तेज भूकंप के झटकों ने तबाही मचाई। मिली जानकारी के मुताबिक तुर्की में आज तड़के भूकंप के तेज झटकों से जमीन हिल रही थी. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गई।

Ambikapur strike : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओ का अनिश्चितकालीन हड़ताल 14 दिन से जारी है ।

Turkey earthquake : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह भूकंप दक्षिणी तुर्की में आया है. कहा गया कि इस शक्तिशाली भूकंप के कारण दक्षिणी तुर्की में कई इमारतें ढह गईं। तुर्की और ग्रीस में अब तक इसकी वजह से 19 लोगों की मौत हो चुकी है। कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को चिकित्सा सहायता प्रदान की जाती है

प्रशासन सुचना

भूकंप : घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन अलर्ट हो गया। प्रशासनिक और बचाव दल प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच गए हैं और बचाव अभियान चला रहे हैं। बता दें कि भूकंप के झटके दक्षिणी तुर्की में गाजियांटेप के पास आए। इसका असर ग्रीस तक देखा गया। भूकंप से कई जगहों पर भारी नुकसान हुआ है। उनका कहना है कि झटके करीब एक मिनट तक महसूस किए गए।

https://jandhara24.com/news/141327/godhan-nyay-yojana-cm-baghel-will-pay-crores-of-rupees-to-the-beneficiaries-today/

भूकंप में 709 लोग घायल हुए थे

तुर्की की आपदा और आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी (AFAD) ने कहा कि तुर्की में 17 लोगों की मौत हुई है, एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार। डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, भूकंप के बाद 709 लोग घायल हुए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU