Tunisia : ट्यूनीशिया में नाव डूबने से 20 प्रवासी लापता

Tunisia :

Tunisia ट्यूनीशिया में नाव डूबने से 20 प्रवासी लापता

Tunisia ट्यूनिस !  ट्यूनीशिया के दक्षिणपूर्वी तट पर शुक्रवार देर रात एक नाव के डूब जाने से कम से कम 20 प्रवासी लापता हो गये।

http://इसे भी पढ़े : https://jandhara24.com/news/151134/winds-of-change-in-chhattisgarh-pcc-preparation-to-put-presidency-badge-on-mp-deepaks-chest/
Tunisia एसफैक्स कोर्ट ऑफ फर्स्ट इंस्टेंस के प्रवक्ता फौजी मसौदी ने बताया कि नौका उप-सहारा देशों से कम से कम 37 प्रवासियों को लेकर शुक्रवार रात यूरोप के लिए रवाना हुई।

मसौदी ने कहा कि अब तक 17 प्रवासियों को बचा लिया गया है और लापता लोगों की तलाश अभी भी जारी है।

Nigeria : नाइजीरिया में उग्रवादियों ने 85 लोगों का सामूहिक अपहरण किया

 मध्य भूमध्य सागर में स्थित ट्यूनीशिया, यूरोप जाने वाले अवैध अप्रवासियों के लिए मुख्य प्रस्थान बिंदुओं में से एक है। ट्यूनीशियाई अधिकारियों द्वारा कड़े कदम उठाए जाने के बावजूद, ट्यूनीशियाई तट से अवैध अप्रवास बढ़ता ही जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU