Truth about gold price सोशल मिडिया में चौंकाने वाला सच : काश हम 1950 में होते तो आज हम भी होते मालामाल, आइये जानने के लिए पढ़े पूरी Story

Truth about gold price

Truth about gold price सोशल मिडिया में चौंकाने वाला सच : काश हम 1950 में होते तो आज मालामाल होते, आइये जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

 

 

Truth about gold price ये बात हमेशा सुनने को मिलता है कि सोने की कीमत आसमान छू रही है लेकिन सोशल मिडिया में सामने आई सोने की कीमत सच में आपके होश उड़ा देगी। 1950 से लेकर 2023 तक सोने की मूल्य में जो वृद्धि हुई है यह सच में होश उड़ाने वाला है। इस्टाग्राम में पोस्ट हुए देखकर लोगों का यही कहना है काश हम 1950 में होते तो आज मालामाल होते।

1950 से 2023 तक सोने की कीमतों में जो बदलाव आया है, वह सच में चौंकाने वाला है. इंस्टाग्राम पर शेयर हुए इस पोस्ट को देख लोगों का यही कहना है कि, अगर 1950 में हम होते तो आज मालामाल हो जाते.

Truth about gold price ये बात तो हर कहीं सुनाई देती है कि, भाई महंगाई कितनी बढ़ गई, सब कुछ महंगा हो रहा है. सोने की कीमत तो आसमान छू रही है, लेकिन सोशल मीडिया पर सामने आई सोने की कीमत सच में आपके होश उड़ा देगी. 1950 से 2023 तक सोने की कीमतों में जो बदलाव आया है, वह सच में चौंकाने वाला है. इंस्टाग्राम पर शेयर हुए इस पोस्ट को देख लोगों का यही कहना है कि, अगर 1950 में हम होते, तो आज मालामाल हो जाते.

इंस्टाग्राम पर pehla.pyar नाम के अकाउंट से शेयर हुए पोस्ट में सोने की कीमतों में बीते 73 सालों में आए बदलाव को दिखाया गया है. इस पोस्ट के मुताबिक, साल 1950 में सोने की कीमत 99 रुपए थी, जो अगस्त 2023 में बढ़कर 60,300 रुपए हो गई. सोने की कीमतों में लगातार उछाल देखा जाता है, लेकिन इस तरह साल दर बढ़ते रेट चार्ट को देख लोग सच में दांतों तले उंगलियां दबा ले रहे हैं.

Truth about gold price इस पोस्ट को महज दो दिनों लगभग 55 हजार लाइक्स आ चुके हैं और जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘2019 और 2020 के बीच अंतर देखें.’ बता दें कि पोस्ट के मुताबिक, ‘2019 में सोने की कीमत 35 हजार प्रति 10 ग्राम थी और 2020 में 48 हजार से अधिक हो गयी.’

t20 world cup : डॉमिनिका ने टी-20 विश्वकप की मेजबानी से पीछे हटा

वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘इस मूल्य सूची को देखने के बाद अफसोस हो रहा है..मैंने 2018-19 में क्यों नहीं खरीदा.’ तीसरे ने लिखा, ‘1950 में मैं होता तो आज मालामाल हो जाता.’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU