Tribal society chhattisgarh : सामाजिक उत्थान एवं हित में डॉ देवेंद्र माहला ने निकाला शक्ति संदेश

Tribal society chhattisgarh :

Tribal society chhattisgarh : समाज उत्थान एवं हित मे डॉ देवेंद्र माहला ने निकाला शक्ति संदेश

 

Tribal society chhattisgarh : भानुप्रतापपुर।  26 दिसंबर को हर गांव में मनेगा शक्ति दिवस अखिल भारतीय हल्बा हल्बी आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ राज्य में बहुलता की दृष्टि से तीसरा सबसे बड़ा आदिवासी समाज है। समाज के 36 गढ़ केंद्रीय महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ देवेंद्र माहला अध्यक्ष पद ग्रहण के पश्चात प्रतिदिन सामाजिक हित एवं उत्थान के कार्यों में अपना समय दे रहे हैं।

Tribal society chhattisgarh :  रचनात्मक एवं आंदोलनात्मक दृष्टिकोण को अपनाते हुए डॉ माहला ने वर्षभर में अनेकों कार्य सामाजिक में किये हैं। समाज के प्रमुख होने के नाते डॉ माहला ने स्वजातीय परिवारों के लिए शक्ति संदेश के रूप में प्रपत्र जारी किया है। पत्र में इस वर्ष हुए सामाजिक कार्यों का उल्लेख किया गया है साथ ही साथ आने वाले वर्ष 2024 को युवा एवं महिला सशक्तिकरण हेतु संकल्पित बताया गया है।

 

Tribal society chhattisgarh :  शक्ति संदेश को संज्ञान में लाते हुए डॉ देवेंद्र माहला ने बताया कि वर्ष 2023 सामाजिक गतिविधियों के लिहाज से काफी सफल रहा है, समाज ने इस वर्ष कुछ विशेष उपलब्धियां प्राप्त की है। रचनात्मक कार्यो से लेकर अनेकों आंदोलनात्मक कार्यों को हमने संगठित होकर बखूबी निष्पादन किया है।

 

ज्ञात हो कि वर्ष 2022- 23 में हमने शक्ति दिवस, हल्बा युवा शक्ति महोत्सव, शहादत दिवस, युवक युवती परिचय सम्मेलन, बिहाव मड़वा सामाजिक पत्रिका का विमोचन, सामाजिक नियमावली विमोचन, ग्राम दुड़िया में 29वाँ महासभा अधिवेशन एवं हल्बा समाज के संगठन बनने के पश्चात पहली बार 9 जून 2023 को अखिल भारतीय हल्बा हल्बी आदिवासी समाज 36 गढ़ केंद्रीय महासभा के तत्वाधान में दल्लीराजहरा फुटबॉल मैदान में भव्यता के साथ स्थापना दिवस मनाया गया।

 

ठीक इसी प्रकार हम आगामी 26 दिसम्बर 2023 को शक्ति दिवस कार्यक्रम मनाएंगे पश्चात 27 से 30 दिसम्बर तक हल्बा युवा शक्ति महोत्सव दल्लीराजहरा के फुटबाल मैदान में मनाया जाएगा, जिसमे युवक युवती परिचय सम्मेलन, खेलकूद, पेंटिंग, रंगोली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 20 जनवरी 2024 को हरदेव लाल बाबा मंदिर प्रांगण ग्राम डेंगरापार (घिना) में शहीद शिरोमणि गेंदसिंह शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा।

 

चैत्र नवरात्रि 2024 में रामनवमी के दिन सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन किया जाएगा। ठीक इसीप्रकार समाज के बेरोजगार युवाओं, महिलाओं, कृषकों, विद्यार्थियों, मजदूरों के उत्थान हेतु समय समय पर कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा। रचनात्मक कार्य जैसे वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर का आयोजन भी तय किये गए हैं।

National Mathematics Day :  महर्षि वाल्मीकि महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस

आगे डॉ माहला ने समाज को आह्वान करते हुए कहा कि समाज के केंद्रीय अध्यक्ष होने के नाते मैं स्वजातीय बधुओं एवं परिवारों से आग्रह और निवेदन करता हूँ हर गाँव में कलशयात्रा शोभायात्रा माँ दंतेश्वरी की फोटो युक्त की रथ के नगर गाँव भ्रमण के साथ साथ समाज द्वारा आगामी दिवसों के लिए तय किये गए विविध कार्यक्रमों एवं आयोजनों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें और अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रमों को सफल बनायें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU