Traffic police यातायात नियमों के उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही

Traffic police

Ramesh Gupta

Traffic police यातायात नियमों के उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही

 

 

Traffic police रायपुर .... यातायात व्यवस्था बनाने एवं सड़क हादसों पर नियंत्रण के दृष्टिकोण से यातायात नियमों के उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की गयी है। विगत 01 माह में शहर के मध्य एवं आउटर रिंग रोड 01, 02, 03 एवं 04 में अवैध पार्किंग कर यातायात बाधित करने वाले 1343 वाहन, 425 तेज रफ्तार वाहन चलाने वाले, 1274 रांग साईड चलने वाले, 4869 बिना हेलमेट चालक, 705 बिना सीट बेल्ट, 338 शराबी वाहन चालक, 334 दोपहिया में तीन सवारी चालकों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है।

 

यातायात पुलिस द्वारा लोगों को यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाने के लिए प्रेरित करने एक माह तक सड़क सुरक्षा जागरूकता माह चलाया गया। लोगों से यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाते हुए सुरक्षित गंतव्य तक पहुॅचने व जीवन की रक्षा करने अपील किया गया। नियमित रूप से यातायात नियमों की जानकारी देकर लोगों को पालन के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

Traffic police  इसी कड़ी में मरीन ड्राइव में रामा टीएमटी के सौजन्य से सीएसआर मद के अंतर्गत बनाए पुलिस बूथ को यातायात पुलिस को सौंपा गया। इस पुलिस बूथ का उद्घाटन ट्राफिक वार्डन सुफल राम यादव व ट्राफिक मितान पंकज दास द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. गौरव सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, रामा टीएमटी के डायरेक्टर मनीष सोमानी एवं पंकज सोमानी तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर डॉं. अनुराग झा, उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर गुरजीत सिंह एवं  सुशांतो बनर्जी व थाना प्रभारी तेलीबांधा यातायात प्रमोद कुमार सिंह, यातायात मुख्यालय प्रभारी टीकेलाल भोई एवं अन्य ट्राफिक स्टाफ व रामा टीएमटी के स्टाफ मौजुद थे।

Raipur road accidents सड़क दुर्घटना में घायल की त्वरित मदद कर जान बचाने वाले 06 गुड सेमेरिटंस को SP ने किया सम्मानित

उल्लेखनीय है कि मरीन ड्राइव में सुबह एवं संध्या के समय काफी संख्या में लोगों का आवागमन होता है जिसके कारण वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग से सामान्य जनता को को असुविधा का सामना करना पड़ता है। ट्राफिक बूथ स्थापित होने से जहॉ एक ओर वाहनों की सुव्यवस्थित पार्किंग होगी वहीं दूसरी ओर पुलिस की उपस्थिति से लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ेगी और असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगेगा। इसी कड़ी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा शहर के नागरिकों से भी यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाने एवं सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद हेतु आगे आने लोगों से अपील की गई ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU