Trade fair : बिलासपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में होगा व्यापार मेले का अयोजन

Trade fair :

Trade fair : बिलासपुर में 10 से 16 जनवरी तक होगा व्यापार मेले का अयोजन.. व्यापार विहार की जगह साइंस कॉलेज ग्राउंड में होगा आयोजन..

 

 

Trade fair : बिलासपुर !  10 से लेकर 16 जनवरी तक अंतर्राष्ट्रीय संस्था BNI की बिलासपुर ईकाई द्वारा शहर में व्यापार एवं उद्योग को बढ़ाने हेतु एक राष्ट्रीय स्तर का व्यापार एवं उद्योग मेला आयोजित करने जा रहा है.. व्यापार मेले को साइंस कॉलेज मैदान परिसर में आयोजित किया जाएगा.. बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए डॉ० किरण पाल सिंह चावला अध्यक्ष, आयोजन समिति ने बताया कि 7 दिनो तक कॉलेज परिसर में मेले की धूम रहेगी..

Trade fair : लगभग 300 स्टॉलो का यह आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी सेक्टर के लोग आमंत्रित है, अभी तक 200 स्टॉलों की बुकिंग हो चुकी है, जिसमें बैंक और फाइनेंस कंपनी, स्कूल एवं कोचिंग सेंटर, बिल्डर्स, फर्नीचर, फूड एवं हैण्डीक्राफ्ट, हैण्डलूम,घरेलू उपयोगी उत्पाद, रियल इस्टेट,उद्योग,लाईफ स्टाईल, ऑटोमोबाईल्स, पर्यटन, कम्युनिकेशन, शिक्षा एवं अकादमी सेक्टर, बैंक एवं इन्श्योरेंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इलेक्ट्रीकल,मनोरंजन के तमाम साधन भी उपलब्ध रहेंगे.. पूरे सात दिनों तक मेलें में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम, एवम् इस वर्ष 10 से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय स्तर के झूले इस मेला में होगे..

डांस प्रतियोगिता, शिक्षा से सम्बधित कार्यक्रम एवं वरिष्ट युवा उद्यामियों / सामाजिक कायकर्ता, महिलाओ का सम्मान समारोह भी रखा जाएगा..

Trade fair : मेला संयोजक गणेश अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु शहर के उद्योगपतियों एवं व्यावसायियो का भरपूर समर्थन एवं मार्गदर्शन मिल रहा है.. बता दें कि इस आयोजन में पूरे भारतवर्ष से अनेक स्टॉल लगाए जाऐगें, जिसमें बिलासपुर शहर के वासियों को भी फायदा होगा..

इस आयोजन में छ.ग.के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, विधायकगण आमंत्रित किए जाएंगे। प्रदेश स्तर के विभिन्न प्रतियोगिताए एवं बिजनेस सेमीनार भी रखे जाएंगे.. आगामी दिनांक 2 जनवरी को मेला स्थल में शाम 4 बजे भूमि पूजन एवम् गुरू पूजा की जाएगी..

 

Pendra Latest News : मंत्री बनने के बाद पहली बार मरवाही पहुंचे श्याम बिहारी जायसवाल

इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संरक्षक,अरूण साव,अमर अग्रवाल,सुशांत शुक्ला, रामशरण यादव,प्रकाश ग्वालानी, तविन्दरपाल सिंह अरोरा, प्रवीण झा,डॉ. सुशील श्रीवास्तव, संजय मित्तल,कमल सोनी एवम् BNI Bilaspur के सह-संयोजक राजीव अग्रवाल,उपाध्यक्ष कमल छाबड़ा, विकास अग्रवाल, सी.जे. होरा, पुलकित अग्रवाल, जीतेन्द्र कमाविसदार, सचिन यादव, सत्येन्द्र खूटे, विकास कुकरेजा, सतमीत सिंह, सचिव, अभिजीत राय, विवेक गोयल, रोहन शाह, मनिन्दर सिंह, विजय देशमुख, कपिल अग्रवाल, अमित वाधवानी, शंकर राव, पंकज श्रीवास्तव, सतीश कुमार, अंकित अग्रवाल, अमित वासुदेव, निहारिका त्रिपाठी, आलोक केडिया, अंकुर अग्रवाल, निखिल केडिया, मनीष गुप्ता, निलय जोशी, राजेश साहू, वसीम अहमद, महेश चौधरी जुटे हुए है..

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU