Municipal Corporation Risali सड़क की जमीन पर भवन निर्माण सामाग्री रखने वालों के खिलाफ खनिज व रिसाली निगम की संयुक्त कार्यवाही

Municipal Corporation Risali

रमेश गुप्ता, अरशद अली

Municipal Corporation Risali 8 ट्रेडर्स संचालक का सामान जब्त

Municipal Corporation Risali रिसाली..नगर पालिक निगम रिसाली व जिला खनिज विभाग ने 8 भवन निर्माण सप्लायर के खिलाफ कार्यवाही की। वे बिना अनुमति सड़क व सरकारी जमीन पर निर्माण सामाग्री एकत्र कर रखे हुए थे। खनिज विभाग ने निर्माण सामाग्री जब्त कर प्रकरण दर्ज किया है।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.
Municipal Corporation Risali निगम क्षेत्र के व्यस्त मार्ग में शामिल कृष्णा टाॅकिज रोड में आधा दर्जन ऐसे भवन निर्माण सामाग्री सप्लायर है जो रेत, ईट व गिट्टी का अवैध तरीके से भंडारण कर रखे है। निगम आयुक्त आशीष देवांगन की पहल पर जिला खनिज विभाग के अधिकारियों ने दबिश दी।

वे कृष्णा टाॅकिज रोड में संचालित अलग-अलग टेडर्स तक पहुंचे। निगम अधिकारियों से सहयोग लेकर भवन निर्माण सामाग्री को जब्त किया। हालांकि बाद में अधिकारियों ने भवन निर्माण सामाग्री को टेªडर्स संचालक के सुपूर्द कर दिया।

होगा प्रकरण दर्ज

Municipal Corporation Risali खनिज अधिकारियों ने कहा कि किसी भी खनिज का भंडारण करने अनुमति की आवश्यकता है। शासकीय जमीन पर भंडारण करना अपराध की श्रेणी में आता है। इसके लिए टेªडर्स संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। सुनवाई के दौरान निर्धारित जुर्माना को टेªडर्स संचालक से वसूल किया जाएगा।

पहले भी हो चुकी है कार्यवाही

Municipal Corporation Risali शहर को व्यवस्थित करने निगम भवन निर्माण सप्लायर को नोटिस दे चुकी है। चेतावनी का असर नहीं होने पर जुर्माना कार्यवाही भी की गई। इसके बाद भी ईट, रेत व गिट्टी का भंडारण करने पर जिला खनिज विभाग व निगम प्रशासन ने संयुक्त कार्यवाही की।

इनके खिलाफ बना प्रकरण

Coal theft case कोयला चोरी मामले में 01 आरोपी गिरफ्तार, थाना प्रतापपुर पुलिस की कार्यवाही

कृष्णा टाॅकिज रोड स्थित वैभव टेडर्स, राजा स्टील, चन्द्राकर टेडर्स, दुर्गा टेडर्स, हिन्द नगर के आर.के. टेडर्स, आजाद मार्केट के बजरंग टेडर्स व लोरी टेडर्स के खिलाफ कार्यवाही की गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU