TOP 10 News Today 2 March 2023 : नगालैंड,त्रिपुरा-मेघालय विधानसभा चुनाव के नतीजे आज, पीएम मोदी रायसीना संवाद का करेंगे उद्घाटन, 8.4 फीसदी रहेगी इस साल आईटी सेक्टर की वृद्धि दर….समेत 10 बड़ी खबरे

TOP 10 News Today 2 March 2023 : नगालैंड,त्रिपुरा-मेघालय विधानसभा चुनाव के नतीजे आज, पीएम मोदी रायसीना संवाद का करेंगे उद्घाटन, 8.4 फीसदी रहेगी इस साल आईटी सेक्टर की वृद्धि दर....समेत 10 बड़ी खबरे

TOP 10 News Today 2 March 2023 : नगालैंड,त्रिपुरा-मेघालय विधानसभा चुनाव के नतीजे आज, पीएम मोदी रायसीना संवाद का करेंगे उद्घाटन, 8.4 फीसदी रहेगी इस साल आईटी सेक्टर की वृद्धि दर….समेत 10 बड़ी खबरे

 

मेघालय-नगालैंड त्रिपुरा में किसकी बनेगी सरकार? आज आएंगे नतीजे
पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड के विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आ जाएंगे। तीनों राज्यों में 60 सदस्यीय विधानसभा हैं। त्रिपुरा में 16 फरवरी को 60 सीटों के लिए चुनाव कराए गए थे, जबकि मेघालय और नगालैंड में 59-59 सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव हुए थे।

Horoscope 2 March 2023 : सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज गुरुवार का दिन

पीएम मोदी आज रायसीना डायलॉग का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली में 8वें रायसीना डायलॉग का उद्घाटन करेंगे। इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन सत्र में मौजूद रहेंगी। रायसीना संवाद में 100 से अधिक देशों के मंत्री, पूर्व प्रमुख, सैन्य कमांडर, उद्योग जगत की हस्तियां, पत्रकार, विद्वान और रणनीतिक विशेषज्ञ भाग लेंगे।

अदाणी-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज
सुप्रीम कोर्ट ने अदाणी-हिंडनबर्ग विवाद से जुड़ी याचिकाओं और मौजूदा नियामक उपायों को मजबूत करने के लिए विशेषज्ञों की समिति पर आज फैसला सुनाएगा। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस जेबी पारदीवाला की पीठ ने 17 फरवरी को इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था। इससे पहले पीठ ने केंद्र की तरफ से विशेषज्ञों के नाम वाले सुझाव सीलबंद लिफाफे में लेने से इनकार कर दिया था।

CEC और ECs की नियुक्ति के लिए कॉलेजियम जैसी प्रणाली की मांग पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज
सुप्रीम कोर्ट मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) और निर्वाचन आयुक्तों (ईसी) की नियुक्ति के लिए कॉलेजियम जैसी व्यवस्था बनाने की मांग करने वाली याचिकाओं पर आज अपना फैसला सुनाएगा। न्यायमूर्ति केएम जोसेफ की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ अपना फैसला सुना सकती है। पीठ में न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी, न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस, न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय और न्यायमूर्ति सीटी रविकुमार शामिल हैं। पीठ ने पिछले साल 24 नवंबर को इस मुद्दे पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

https://jandhara24.com/news/144870/ajay-devgans-bhola-created-history/

विदेशी मेहमानों पर खालिस्तान समर्थकों के हमले की आशंका
देश की छवि खराब करने के लिए खालिस्तान समर्थक विदेशी मेहमानों के काफिले पर आतंकी हमले का प्रयास कर सकते हैं। खुफिया विभाग ने गृह मंत्रालय को इस बारे में सूचना दी है। जी-20 की बैठकों के लिए कई देशों के गणमान्य दिल्ली पहुंचे हैं।

माफिया अतीक के करीबियों पर शिकंजा, मोहम्मद हबीब के घर पर चला बुलडोजर
विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या मामले में माफिया अतीक अहमद के करीबियों पर भी शिकंजा कस रहा है। इस मामले के तार बांदा जिले से भी जुड़ रहे हैं। नतीजे में पुलिस ने शहर के गूलर नाका में जफर अहमद की तलाश में दबिश दी है। हालांकि वह पुलिस के हाथ नहीं लगा।

 टीटीपी का लक्ष्य पाकिस्तान सरकार को खैबर पख्तूनख्वा से बाहर करना,अमेरिकी विदेश विभाग ने दी चेतावनी
अमेरिकी विदेश विभाग की एक रिपोर्ट ने चेतावनी दी है कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) का लक्ष्य पाकिस्तान की सरकार को खैबर पख्तूनख्वा से बाहर धकेलना है। साथ ही सेना और सरकार के खिलाफ आतंकवादी अभियान चलाकर शरिया कानून की स्थापना करना है। पाकिस्तान स्थित डॉन अखबार ने यह जानकारी दी है।

गुवाहाटी में पहला वैश्विक पारंपरिक चिकित्सा सम्मेलन आज से
केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बुधवार को कहा कि शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के तहत गुवाहाटी में होने वाले पहले पारंपरिक चिकित्सा सम्मेलन में 17 देशों के 150 से अधिक प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है। बीटूबी कॉन्फ्रेंस एवं पारंपरिक चिकित्सा पर यह एक्सपो भारत के लिए शंघाई सहयोग संगठन के देशों के बीच आयुष सेक्टर को आगे ले जाने और इन देशों के बीच आ रही चुनौंतियों से पार पाने का एक मंच होगा। केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल गुरुवार को इस बीटूबी कॉन्फ्रेंस एवं एक्सपो का उद्घाटन करेंगे।

पेंटागन ने चीन को चेताया, रूस को मदद की तो विनाशकारी होंगे नतीजे
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन ने दो टूक कहा है कि इस बात के पुख्ता संकेत मिले हैं कि चीन, यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस की मदद करने पर विचार कर रहा है। पेंटागन के प्रेस सचिव ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने कहा कि यह विनाशकारी हो सकता है। इससे पहले बाइडन प्रशासन भी यूक्रेन युद्ध में चीन द्वारा रूस को ड्रोन और आधुनिक हथियारों की आपूर्ति की आशंका जता चुका है।

8.4 फीसदी रहेगी इस साल आईटी सेक्टर की वृद्धि दर
भारत का आईटी सेक्टर वित्त वर्ष 2023 में 8.5 फीसदी की दर से बढ़ कर 24,500 करोड़ डॉलर का हो जाएगा। पिछले साल यह 15.5 प्रतिशत की दर से बढ़ा था। नैसकॉम ने बुधवार को बताया कि 31 मार्च को खत्म हो रहे वर्ष में 2.90 लाख नौकरियां बढ़ीं। यह 2022 के 4.5 लाख से काफी कम हैं। इसके पीछे बीते साल कोविड महामारी की वजह से तकनीक में हुए ज्यादा निवेश, इस साल रूस-यूक्रेन युद्ध और बढ़ती महंगाई को माना गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU