Tomato Price : टमाटर लाया किसानों की आँखों में आंसू, भाव 1 रुपए किलो से भी कम

Tomato Price : टमाटर लाया किसानों की आँखों में आंसू, भाव 1 रुपए किलो से भी कम

Tomato Price : टमाटर लाया किसानों की आँखों में आंसू, भाव 1 रुपए किलो से भी कम

Tomato Price : भोपाल: मध्य प्रदेश में किसान बड़े पैमाने पर टमाटर उगा रहे हैं. लेकिन इस साल किसानों को टमाटर की फसल का सही दाम नहीं मिल रहा है। किसान टमाटर की फसल के लिए मजदूरी भी नहीं जुटा पा रहे हैं।

Tomato Price : टमाटर लाया किसानों की आँखों में आंसू, भाव 1 रुपए किलो से भी कम
वTomato Price : टमाटर लाया किसानों की आँखों में आंसू, भाव 1 रुपए किलो से भी कम

Veer Bal Diwas : एक हफ्ते में शहीद हुआ था ‘गुरु साहिब’ का पूरा परिवार, वो ‘शहादत’, जो आपको गर्व करने पर मजबूर कर देगा

Tomato Price : दरअसल दिसंबर माह में टमाटर का उत्पादन बढ़ा है। इस वजह से बाजार में इसकी कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है।

किसानों को एक कैरेट टमाटर की कीमत 20 रुपये से लेकर 30 रुपये तक ही मिलती है।

यह एक रुपए प्रति किलो से भी कम है। किसानों को जो कीमत मिल रही है, उससे कहीं ज्यादा कीमत तो दूर, टमाटर तोड़ने की मजदूरी भी नहीं निकल रही है। ऐसे में किसान मायूस नजर आ रहे हैं।

उप निदेशक उद्यानिकी एमएल उइके के मुताबिक दिसंबर और जनवरी में आवक बढ़ने से टमाटर के दाम गिर रहे हैं.

https://www.jandhara24.com/news/133786/know-what-is-rajasthan-rpsc-big-update/

उन्होंने टमाटर उत्पादकों से अपील की कि वे इसका उपयोग टोमेटो सॉस, केचप के उत्पादन में या टमाटर को सुखाकर अचार बनाने में कर सकते हैं। इससे निश्चित रूप से किसानों के लाभ में वृद्धि होगी।

Tomato Price : टमाटर लाया किसानों की आँखों में आंसू, भाव 1 रुपए किलो से भी कम
वTomato Price : टमाटर लाया किसानों की आँखों में आंसू, भाव 1 रुपए किलो से भी कम

एमएल उइके ने आगे कहा कि उनके विभाग के पास किसानों के लिए एक पीएम माइक्रो-फर्टिलाइजर अपग्रेड स्कीम है

जिसमें अधिकतम K30,000,000 तक प्रति परियोजना एक व्यक्तिगत लाभार्थी को K10,000,000 का अनुदान प्रदान करने का प्रावधान है। इस योजना का लाभ उठाकर किसान टमाटर से अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU