Today’s Jandhara Foundation Day 2023 : आज की जनधारा का स्थापना दिवस आज….जाने इसमें क्या रहेगा खास

Today's Jandhara Foundation Day 2023

Today’s Jandhara Foundation Day 2023 : आज की जनधारा का स्थापना दिवस आज….जाने इसमें क्या रहेगा खास

 

Today’s Jandhara Foundation Day 2023 : रायपुर । हिंदी दैनिक अख़बार आज की जनधारा ने अपने प्रकाशन के 33 वर्ष का सफर आज पूरा कर लिया है । पूरे प्रदेश में इस अखबार को पढ़ने वाले और उस पर भरोसा करने वाले अनगिनत पाठकों को हम दिल से धन्यवाद कहते हैं। हम मानते हैं कि आपके भरोसे के चलते ही ये सफर आगे बढ़ता रहा है

Manendragarh MCB : वन विभाग के द्वारा 4 स्मगलरो को 2 नग हाथी दाँत, पेंगवीन स्केल के साथ पकड़ा गया

जनमंच में आज पत्रकारित के समक्ष चुनौती विषय पर विशेष चर्चा 

Today’s Jandhara Foundation Day 2023 : स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी के सड्डू सेक्टर -8 स्थित जनमंच में दोपहर 2 बजे से एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें आज पत्रकारिता के समक्ष चुनौती विषय पर लोग अपने-अपने विचार रखेंगे।
इस अवसर पर. देश के जानेमाने पत्रकार और लेखक ओम थानवी मौजूद रहेंगे। आज पत्रकारिता के समक्ष चुनौती विषय पर उनके साथ ही डॉ सुशील त्रिवेदी, दिवाकर मुक्तिबोध, भालचंद्र जोशी संबोधन देंगे।

Short film passbook : ओटीटी पर धूम मचा रहा शॉर्ट फिल्म पासबुक

वादे से ज्यादा छत्तीसगढ़ सरकार के इस दावे पर चर्चा 

इसके अलावा छत्तीसगढ़ सरकार का ‘वादे से ज्यादा’ पर कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला अपनी बात रखेंगे। इस अवसर पर आज की जनधारा परिवार से जुड़े प्रदेशभर से प्रतिनिधि भी मौजूद होंगे और उन्हें उनके विशेष कार्यों के लिए सम्मानित भी किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU